Madhubani Crime News | मधुबनी में Saraswati Puja की खरीदारी करने के नाम पर किराना व्यवसायियों के घर लाखों की डकैती की है। दरअसल, मधुबनी में ग्राहक बनकर आए डकैतों ने किराना व्यवसायी के घर लाखों के डकैती की घटना को अंजाम दिया है। घटना राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी चौक के मुख्य बाजार की है।
Madhubani Crime News | सरस्वती पूजा का सामान खरीद कर दुकान में ही छोड़ दिया, कहा लौटकर आते हैं
बताया जाता है कि बीते रविवार की रात्रि तकरीबन 10 :30 बजे के करीब की है। गृहस्वामी किराना व्यवसायी सूरज प्रधान ने बताया कि रविवार को शाम सात बजे में ग्राहक बनकर दुकान पर आए। सरस्वती पूजा का सामान खरीद कर दुकान में ही छोड़ दिया। और बाजार से अन्य सामान की खरीदारी कर लौटने की बात कहकर चले गए।
Madhubani Crime News | रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर सामान लेने का नाम लेकर दरवाजा खुलवाया, फिर बना लिया बंधक
रात में तकरीबन 10 बजकर 30 मिनट पर सामान लेने का नाम कहकर गेट खोलवाकर एक अपराधी अंदर आया और दुकानदार पर पिस्टल सटाकर मारपीट की। और तीन अपराधी पुनः घर में घुस गए। सभी ने मारपीट कर गृहस्वामी दुकानदार का सर फोड़ दिया और घसीट कर घर के अंदर ले जाकर पत्नी, पुत्र और उसकी नतनी को बंधक बना लिया।
Madhubani Crime News | नतनी किसी तरह अपने आप को अपराधियों के चंगुल से छुड़ाया फिर घुमाने लगीं फोन
और अलमारी में रखे 95 हजार नगद रुपए सहित लाखों के स्वर्णाभूषण लूटपाट करने लगे। गृहस्वामी की नतनी किसी तरह अपने आप को अपराधियों के चंगुल से अपने आप को छुड़ाकर एक कमरे में कैद कर लिया। और मोबाइल पर आसपास के लोगों को सूचना देने लगी।
Madhubani Crime News | जब अपराधियों को लगा कि वह घिर रहे हैं तो …
जब अपराधियों को लगा आसपास के लोग जुटने लगे हैं तब सभी किराना व्यवसायी के घर और दुकान में लगे cctv का डीवीआर लेकर भाग निकले। अपराधियों की संख्या आधा दर्जन के करीब बतायी जाती है। लेकिन घटना के वक्त कुछ युवक आसपास के सीसीटीवी में कैद हो गए जिसे पुलिस खंगाल रही है।सूचना पाकर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।