1233.405 लीटर जब्त शराब को नष्ट होते देखा कमतौलवासियों ने पहली बार। थाने में पहली दफा भारी मात्रा में शराब का विनिष्टिकरण होते देख पथ पर दर्शको की भीड़ लगी रही।

कमतौल, देशज टाइम्स darbhanga news। बीते वर्ष 2017 से आज तक कमतौल थाना पुलिस की ओर से जब्त 1233.405 लीटर देसी व विदेशी शराब को वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में सोमवार को नष्ट कर दिया गया। थाना परिसर में गढ्ढा कर जाले के सीओ कमल कुमार की देखरेख में कमतौल थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने विनिष्ट कराया।कमतौल थाने में पहली दफा भारी मात्रा में शराब का विनिष्टिकरण होते देख पथ पर दर्शको की भीड़ लगी रही। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने देशज टाइम्स को बताया,कमतौल थाना के विभिन्न कांडों में जब्त 47/19 से 26.055 लीटर, 44/19 से 64.800 लीटर,10/19 से 61.500लीटर,2/17 से 3 लीटर,40/18 से 133.500लीटर,63/18 से 4.500लीटर,194/18 से 442.665लीटर,50/19 से 323.250 लीटर व 260/18से 174.135 लीटर देसी व विदेशी शराब जब्त किया गया था जिसे आज नष्ट कर दिया गया।
You must be logged in to post a comment.