Darbhanga News | Biraul News | बिरौल में मकान की छत पर लोहा बांधने के दौरान नाचीं करंट…चपेट में राजमिस्त्री की मौत। हद यह, मौत को छुपाने की कोशिश हुई। मगर, पुलिस को लगी भनक फिर ये हुआ…
[the_ad id=”116701″]
बिरौल थाना क्षेत्र स्थित मनोर भौराम के गोड़ा गांव में एक राज मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक लखन पंडित के 45 वर्षीय पुत्र लालन पंडित सोमवार की देर शाम मकान की छत पर लोहा बांध रहे थे।
[the_ad id=”116701″]
इसी दौरान लोहे का एक सरिया 11 हजार विद्युत संचालित तार के संपर्क में आ गया। देखते हीं देखते मजदूरों के बीच अफरा-तफरी मच गई। लालन पंडित की मौत मौके पर ही हो गई।
[the_ad id=”116701″]
कानूनी प्रक्रिया एवं मामले की गोपनीयता बनाये रखने का प्रयास भी किया गया। इस बात की सूचना कहीं भी नहीं दी गई। परिजनों के इंतजार में शव को मंगलवार को देर तक रखा गया। दोपहर को जब बिरौल पुलिस को इसकी सूचना मिली तो प्रशासनिक छानबीन शुरू किया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया.



