मुख्य बातें: लोस चुनाव के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर वरीय पदाधिकारियों, कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप चुनाव संबंधी सभी कार्यों की कार्ययोजना एवं टीम वर्क के आधार पर जवाबदेही से निष्पादन करने का दिया निर्देश,न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को फोकस कर कम मतदान प्रतिशत का कारण पता करने एवं वहां लगातार मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित करने का दिया निर्देश
स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर आदर्श आचार संहिता कोषांग को अभी से ही सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने का डीएम श्री वर्मा ने दिए निर्देश
Madhubani News | DM Arvind Kumar Verma | लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त मतदान का संकल्प
मधुबनी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने आगामी लोकसभा चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित वरीय एवं नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिया।
Madhubani News | DM Arvind Kumar Verma | कोषांग के नोडल अधिकारी अभी से ही सभी तैयारी कर लेने का निर्देश
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में स्वच्छ एवं पारदर्शी मतदान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु कोषांग के नोडल अधिकारी अभी से ही सभी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया।
Madhubani News | DM Arvind Kumar Verma | आदर्श आचार संहिता का पालन प्राथमिकता
आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने हेतु प्रेस नोट जारी होने के साथ ही सतत भ्रमणशील रहने तथा मतदान के पूर्व , मतदान के दिन एवं मतदान बाद के कार्य एवं दायित्व के संदर्भ में सेक्टर पदाधिकारी को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।फ्लाइंग स्क्वाड टीम तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम अविलम्ब गठित करने का निर्देश दिया।
Madhubani News | DM Arvind Kumar Verma | शौचालय, पेयजल, बिजली हर बारीक चीजों पर नजर
भेद्यता मानचित्रण, क्रिटिकल एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान,पोलिंग पार्टी डेस्पैच सेंटर आदि की स्थिति स्पष्ट करने हेतु प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पुरुष शौचालय, महिला शौचालय, पेयजल हेतु चापाकल, विद्युत व्यवस्था, रैंप ,शेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने न्यूनतम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों को फोकस करते हुए मतदाता जागरूकता पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन करने तथा मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित कर अपने मताधिकार का प्रयोग कराने का निर्देश दिया।
Madhubani News | DM Arvind Kumar Verma | शत-प्रतिशत करें ईपिक कार्ड का वितरण
उन्होंने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत ईपिक कार्ड का वितरण सुनिश्चित कर लें। इसके अतिरिक्त कार्मिक प्रबंधन कोषांग, प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग, परिवहन प्रबंधन कोषांग, मीडिया प्रबंधन कोषांग, आदर्श अचार संहिता कोषांग , प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग ,विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग, हेल्पलाइन एवं जन शिकायत प्रबंधन कोषांग आदि सभी कोषांगों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उनके कार्यों एवं उत्तरदायित्व की गहन समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
Madhubani News | DM Arvind Kumar Verma | ये थे मौजूद, इन्हें मिला टास्क
बैठक में एडीएम शैलेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एडीएम आपदा संतोष कुमार,एडीएम विभागीय जांच, डीपीआरओ परिमल कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार,सहित कई वरीय पदाधिकारी,सभी नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।