Darbhanga News | Biraul Matriculation Exam News | बिरौल में SDM Umesh Kumar Bharti दिखे हर परीक्षा केंद्र पर एक्टिव, देते रहे केंद्राधीक्षकों को खास टिप्स, इतने छात्र मिले अनुपस्थित। बिरौल प्रखंड मुख्यालय में पर चल रहे मैट्रिक परीक्षा के सभी आठ केंद्रों पर दूसरे दिन भी परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में परीक्षा हुई।
Darbhanga News | Biraul Matri culation Exam News | एसडीएम उमेश कुमार भारती ने केंद्राधीक्षकों को दिए खास निर्देश
एसडीएम उमेश कुमार भारती ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर उपस्थित केन्द्राधीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
Darbhanga News | Biraul Matri culation Exam News | सभी केंद्रों पर 6 हजार 981 परीक्षार्थियों में से 111 अनुपस्थिति रहे
सभी केन्द्रों पर कुल 6 हजार 981 परीक्षार्थियों में से 111 अनुपस्थिति रहे। प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में 619 में से 14 व द्वितीय पाली में 726 में से 8 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
Darbhanga News | Biraul Matri culation Exam News | इन केंद्रों पर अनुपस्थित मिले परीक्षार्थी
इसी प्रकार जेके कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 775 में से 13 व द्वितीय पाली में 691 में से 10, संतोबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्रथम पाली में 423 में से 3व द्वितीय पाली में 573 में से 11, जनता उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 328 में से 4 व द्वितीय पाली में 353 में से 11,दार्जलिंग इंटरनेशनल स्कूल में प्रथम पाली में 331 में से 6 व द्वितीय पाली में 250 में से 3, मध्य विद्यालय बलिया में 6 परीक्षा में सम्मलित नहीं हुए।
Darbhanga News | Biraul Matri culation Exam News | एसडीएम उमेश कुमार भारती ने बताया
प्रथम पाली में 265 में 2 व द्वितीय पाली में 262 में से 4 तथा मध्य विद्यालय सुपौल परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 100 में से 3 व द्वितीय पाली में 184 में से 2 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए। एसडीएम ने बताया कि शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट है।सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।इसके अतिरिक्त दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही सभी केद्रों पर निषेधाज्ञा लागू है।