KK Pathak | Bihar Education | Orientation Program On 3rd March | केके का फरमान… बिहार में रविवार और छुट्टी के दिन भी खुलेंगे अब सरकारी स्कूल। इधर…KK Pathak Vs राजभवन, नई सरकार में नया टकराव देखने को मिला है। यह ताजा है जहां केके पाठक का नया फरमान आया कि रविवार और छुट्टी के दिन खुलेंगे अब सभी सरकारी स्कूल। क्या है एसीएस का नया टास्क? और क्यों शुरू हो गया है नई सरकार में राजभवन से नया टकराव पूरी खबर
KK Pathak | Orientation Program On 3rd March | बिहार के सरकारी स्कूल अब रविवार और छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे
KK Pathak | Orientation Program On 3rd March | राज्य में करीब 1500 करोड़ की राशि के खर्च करने का निर्देश
जानकारी के अनुसार, वैसे, रविवार और छुट्टी के दिन स्कूल खुलने पर छात्र-छात्राओं को नहीं आना है, बल्कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर स्कूल के जीर्णोद्धार के कार्य को पूरा करना है। केके पाठक ने राज्य में करीब 1500 करोड़ की राशि के खर्च करने का निर्देश दिया है। स्कूल खुले रहने से काम हो और यह राशि लौट कर वापस न चली जाय.इस राशी से स्कूल के भवन के जीर्णोद्धार के साथ ही बेंच डेस्क एवं स्कूल के अन्य जरूरत के सामग्री की खरीददारी की जानी है।
KK Pathak | Orientation Program On 3rd March | शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच अधिकारों को लेकर खींचतान
इधर,बिहार के शिक्षा विभाग और राजभवन का टकराव नया नहीं है। पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं जब शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच अधिकारों को लेकर खींचतान दिखी है। पिछली महागठबंधन की सरकार में भी ऐसे मौके आते रहे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देशों से कई बार राजभवन के सुर अलग दिखे। अब नई सरकार बन गई है लेकिन टकराव जस का तस है।
KK Pathak | Orientation Program On 3rd March | दो और तीन मार्च को उन्मुखीकरण कार्यक्रम
KK Pathak | Orientation Program On 3rd March | इसमें विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को नेतृत्व क्षमता, परीक्षा कैलेंडर पर मिलेगा प्रशिक्षण
KK Pathak | Orientation Program On 3rd March | राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बड़ा फैसला किया है, मगर फैसले से टक्कर…
इसी को लेकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बड़ा फैसला किया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजभवन ने सभी विश्वविद्यालयों के पदाधिकारियों को शिक्षा विभाग के इस कार्यक्रम में भाग लेने पर रोक लगा दी है। राजभवन की ओर से विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को पत्र भेज दिया गया है। इसमें स्पष्ट है कि विश्वविद्यालयों के पदाधिकारी भाग नहीं लेंगे। राजभवन ने यह पत्र पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से भेजे गए पत्र के जवाब में भेजा गया है। पाटलिपुत्र विवि प्रशासन की ओर से शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मार्गदर्शन की मांग की गई थी।