Darbhanga News | Biraul Matriculation Exam | बिरौल मैट्रिक परीक्षा में 107 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान मैट्रिक परीक्षा में प्रशासनिक चाक-चौबंद व्यवस्था दिखी। देखिए देशज टाइम्स की यह तीन तस्वीर कैसे, श्री कृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल (Shri Krishna Ideal Public School) के परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकलती छात्राओं के चेहरे खिले-खिले हैं।
Darbhanga News | Matriculation Exam Biraul | मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न
बिरौल मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन सोमवार को सभी केन्द्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। सभी आठ परीक्षा केंद्रों के दोनों पालियों में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा हुई। केद्रो के कुल 6 हजार 787 परीक्षार्थियों में से 107 अनुपस्थिति रहे।
Darbhanga News | Matriculation Exam Biraul | ओंकार उच्च विद्यालय केंद्र, संतोबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, जेके कॉलेज में अनुपस्थित छात्रों की ये रही संख्या
प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय केंद्र पर दोनों पाली में 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 595 में 11 व द्वितीय पाली में 721 में से 09 परीक्षार्थी परीक्षा अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार जेके कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 24 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 757 में 14 व द्वितीय पाली में 649 में 10, संतोबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 13 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
Darbhanga News | Matriculation Exam Biraul | यहां इतने दिखे नदारद
प्रथम पाली में 408 में 3व द्वितीय पाली में 561 में 10, जनता उच्च विद्यालय शिवनगर घाट में 14 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 311 में 3 व द्वितीय पाली में 337 में 11,दार्जलिंग पब्लिक स्कूल में 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 328 में 6 व द्वितीय पाली में 243 में से 3, मध्य विद्यालय बलिया में 6 परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
Darbhanga News | Matriculation Exam Biraul | एसडीएम उमेश कुमार भारती ने बताया
प्रथम पाली में 261 में 2 व द्वितीय पाली में 262 में 4 तथा मध्य विद्यालय सुपौल परीक्षा केंद्र पर 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 97 में से 3 व द्वितीय पाली में 184 में से 2 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए। एसडीएम उमेश कुमार भारती ने बताया कि शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।