Darbhanga News | पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ Engineering का छात्र गिरफ्तार हुआ है। इसकी गिरफ्तारी से कई खुलासे की उम्मीद है जहां दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना की पुलिस ने दरभंगा इंजीनियरिंग कालेज के प्रथम वर्ष के एक छात्र को एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
Darbhanga News | Matriculation Exam Biraul | सहरसा का रहने वाला है आशीष कुमार
गिरफ्तार युवक आशीष कुमार सहरसा जिले के गढ़िया थाना क्षेत्र कद बनगांव का रहने वाला है। वह आज सहरसा से ट्रेन पकड़कर दरभंगा आ रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसे नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया है। फिलहाल दरभंगा पुलिस छात्र से पूछताछ कर रही है।
Darbhanga News | Matriculation Exam Biraul | दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में अपनी दबंगई दिखाने का चढ़ा था शौक
जानकारी के अनुसार, दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में अपना दबंगई दिखाने और कॉलेज में जन्मदिन पार्टी सहित अन्य पार्टियों में हर्ष फायरिंग करने के लिए 6,000 रुपए में पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस खरीदा था। लेकिन इंजीनियरिंग के छात्र आशीष कुमार लेकिन किस्मत खराब निकला। और वह दरभंगा पुलिस के हथ्थे चढ़ गया। और पहुंच गया जेल।
Darbhanga News | Matriculation Exam Biraul | सहरसा से दरभंगा आ रहा था, लहेरियासराय पुलिस को लगी भनक
दरअसल दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने पिस्टल खरीद कर दरभंगा पहुंचा था, जिसे लहेरियासराय थाना की पुलिस ने पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिली थी कि एक युवक सहरसा से दरभंगा आ रहा है। उसके बैग में पिस्टल और जिंदा कारतूस है। पुलिस ने घेराबंदी कर नाटकीय ढंग से युवक को थाना क्षेत्र के चट्टी चौक गिरफ्तार कर लिया।
Darbhanga News | Matriculation Exam Biraul | दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है आशीष
पकड़ा गया इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र सहरसा जिला के गढ़िया थाना क्षेत्र के बनगांव के रहने वाले गजेन्द्र प्रसाद यादव के पुत्र आशीष कुमार है। युवक दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष छात्र है। वह सोमवार की सुबह सहरसा से दरभंगा ट्रेन से आया था।
Darbhanga News | Matriculation Exam Biraul | छात्र आशीष, पढ़ाई में अव्वल, मगर लग गई गलत लत, बुरी संगत
छात्र आशीष की ओर से जिस व्यक्ति से पिस्टल खरीदा है उसका नाम पता बताया है, तो उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। वहीं आशीष के बारे में भी आपराधिक के इतिहास खंगाला जा रहा है। बता दें कि आशीष बेहतरीन नंबर से पास होकर दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में नाम लिखवाया था।