Darbhanga News | Biraul Matriculation Exam | बिरौल मैट्रिक परीक्षा में बढ़ रहा अनुपस्थित छात्रों का आंकड़ा जो अब @पहुंचा 109 Absent पर। इससे पहले मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन सोमवार को सभी केन्द्रों पर 107 छात्र अनुपस्थित पाए गए थे।
Darbhanga News | Matriculation Exam Biraul | पांचवें दिन मंगलवार को शांतिपूर्ण हुई परीक्षा
वहीं, बिरौल अनुमंडल मुख्यालय में चल रहे मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन मंगलवार को सभी केन्द्रों पर परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।
Darbhanga News | Matriculation Exam Biraul | जेके कॉलेज और प्लस टू हाई स्कूल पर यह दिखा नजारा
सभी आठ केद्रों के कुल 6 हजार 813 परीक्षार्थियों में से 109 अनुपस्थिति रहे। प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में 696 में से 12 व द्वितीय पाली में 730 में से 08 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। जेके कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 770 में से 14 व द्वितीय पाली में 650 में से 10, अनुपस्थित रहे।
Darbhanga News | Matriculation Exam Biraul | श्री कृष्ण आइडियल पब्लिक, संतोबा इंटरनेशनल स्कूल में ये रहा
श्री कृष्ण आइडियल पब्लिक स्कूल में प्रथम पाली 423 मे से 7 अनुपस्थित एवं द्वितीय पाली में 656 में से 10 अनुपस्थित, संतोबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्रथम पाली में 409 में से 3 व द्वितीय पाली में 563 में से 10, अनुपस्थित रहे। जनता उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 313 में से 3 व द्वितीय पाली में 341 में से 12, अनुपस्थित रहे। दार्जलिंग पब्लिक स्कूल में प्रथम पाली में 323 में से 6 व द्वितीय पाली में 243 में से 3, अनुपस्थित रहे।मध्य विद्यालय बलिया में प्रथम पाली में 260 में 2 व द्वितीय पाली में 263 में से 4 तथा मध्य विद्यालय सुपौल परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 98 में से 3 व द्वितीय पाली में 184 में से 2 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जनता उच्च विद्यालय शिवनगर घाट में प्रथम पाली में 313 मे 3 एवं द्वितीय पाली में 341 में से 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।