Darbhanga-Kusheshwasthan News | कुशेश्वरस्थान में अब पंचायत भवन में बैठकर कार्याें का निष्पादन करेंगे राजस्व कर्मचारी। इस संबंध में आदेश आ गया है जहां अब कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल में काम करने वाले राजस्व कर्मचारियों को पंचायत भवन में बैठकर कार्यों का निष्पादन करना होगा।
Darbhanga-Kusheshwasthan News | इसके लिए दिन भी तय कर दिया गया है
इसके लिए इनका दिन भी तय कर दिया गया है। इसी तिथि के तहत, अब ऐसे राजस्व कर्मियों को पंचायत भवन या पंचायत सरकार पर मौजूदगी के साथ वहीं पर कार्यों के निष्पादन करने होंगे। इस आदेश का पत्र आज जारी कर दिया गया है।
Darbhanga-Kusheshwasthan News | अलग-अलग दिन
इसके तहत, सभी राजस्व कर्मचारियों को अलग-अलग दिन में पंचायत भवन या पंचायत सरकार पर मौजूद रहना होगा। उसी तिथि को उक्त कर्मचारी कार्यों का वहां निष्पादन भी करेंगे। इस संबंध में, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के सीओ अखिलेश कुमार ने बुधवार को पत्र जारी कर दिया है।
Darbhanga-Kusheshwasthan News | सीओ अखिलेश कुमार ने पत्र जारी करने के साथ ही दी हिदायत
सीओ अखिलेश कुमार ने पत्र जारी करने के साथ ही स्पष्ट चेतावनी भी दी है। इसके तहत, अगर, निर्धारित दिन को आवंटित पंचायत भवन पर कोई राजस्व कर्मचारी गैरहाजिर रहते हैं या उनकी उपस्थिति नहीं रहने की शिकायत मिलती है तो ऐसे राजस्व कर्मचारी पर कार्रवाई होगी।
Darbhanga-Kusheshwasthan News | लगातार मिल रही थी शिकायत, हो रही थी परेशानी
सीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि, लगातार राजस्व कर्मचारियों के पंचायत मुख्यालय नहीं आने की लोग शिकायत कर रहे थे। इससे, लोगों को जमीन से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था।
Darbhanga-Kusheshwasthan News | मुखिया छेदी राय ने उठाई थी आवाज, सीओ ने लिया संज्ञान
लोगों को परेशानी को देखते हुए केवटगामा पंचायत के मुखिया छेदी राय ने सीओ से राजस्व कर्मचारी को पंचायत भवन पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग की थी।। इीसके आलोक में सीओ श्री कुमार ने यह आदेश देते हुए दिनवार इनकी ड्यूटी लगा दी है।
Darbhanga-Kusheshwasthan News | इन्हें मिली इस दिन की ड्यूटी
इसके तहत, प्रत्येक सोमवार को सोनू कुमार राम को उसड़ी तथा जवाहर कुमार को सूघराईन ,मंगलवार को अजय कुमार को भिंडुआ तथा भानू प्रताप को महिसोत, बुधवार को मुकेश कुमार राम को कुशेश्वरस्थान उत्तरी तथा जवाहर कुमार को उजुआ सिमरटोका, गुरुवार को अजय कुमार को इटहर तथा भानू प्रताप को केवटगामा एवं शुक्रवार को मुकेश कुमार राम को तिलकेश्वर तथा सोनू कुमार राम को कुशेश्वरस्थान दक्षिणी पंचायत भवन पर उपस्थित रहकर काम करने का निर्देश दिया है।