मई,20,2024
spot_img

Darbhanga News | दरभंगा धावा दल ने Kamtaul High School चौक के Radha Govind Sweets से कराया बाल श्रमिक को मुक्त, जाले में चलाया अभियान, भरवाया शपथ पत्र

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News | दरभंगा धावा दल ने Kamtaul High School चौक के Radha Govind Sweets से कराया बाल श्रमिक को मुक्त, जाले में चलाया अभियान, भरवाया शपथ पत्र जहां दरभंगा के श्रम अधीक्षक राकेश रंजन की ओर से लगातार बाल श्रम के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। यह सुखद और सार्थक मुहिम है। जिन बच्चों के हाथों में भविष्य है वह दुकानों पर मजदूरी करते मिल रहे। ऐसे में, श्रम अधीक्षक रंजन की यह मुहिम लगातार पूरे जिले में रंग ला रहा है।


Darbhanga News | जाले के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में

जानकारी के अनुसार, बताया गया कि जाले के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में सदर अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत जाले प्रखंड के विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में धावा दल की ओर से सघन जांच अभियान चलाया गया।


Darbhanga News | जाले के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में

सघन जांच अभियान के दौरान धावा दल की टीम ने राधा गोविंद स्वीट्स हाई स्कूल चौक, कमतौल से 01 बाल श्रमिक को मुक्त कराया है। श्रम अधीक्षक ने बताया गया कि मुक्त बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थापित कर निर्देशानुसार उन्हें बाल गृह में रखा गया है तथा बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम-1986 के तहत नियोजक के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha Election LIVE 🔴| जाले ने लिखा अपने हिस्से का भाग्य, पूरे बारह उम्मीदवारों की तकदीर, खामोशी के बीच उम्मीद के साथ...भाग्य जाग जाएंगें...जब, ईवीएम खुलेंगे


Darbhanga News | अब जुर्माना और अन्य कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, बाल श्रमिकों से किसी भी दुकान या प्रतिष्ठान में कार्य कराना बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम-1986 के अन्तर्गत गैर-कानूनी है तथा बाल श्रमिकों से कार्य कराने वाले व्यक्तियों को 20,000/- रुपये से 50,000/- रुपये तक का जुर्माना और 02 वर्षों तक के कारावास का प्रावधान है।


Darbhanga News | अब तक 46 बाल श्रमिक हुए हैं मुक्त

श्रम अधीक्षक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अभी तक दरभंगा जिले के विभिन्न प्रखंडों से धावा दल की ओर से अब तक 46 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराकर उनका पुनर्वासन लगातार कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha Election LIVE 🔴| कुल 1100, पड़े 123...DM Arvind Kumar और SP Sushil Kumar की Selfie...


Darbhanga News | जाले में सभी दुकानों ने भरा पत्र

उन्होंने कहा कि धावा दल की टीम ने आज जाले प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों एवं सभी दुकान एवं प्रतिष्ठान में सघन जांच की गई तथा सभी नियोजकों से किसी भी बाल श्रमिक को नियोजित नहीं करने हेतु एक शपथ पत्र भरवाया गया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha Election LIVE 🔴| Darbhanga के SSP Jagunath Reddy पहुंचे जाले


Darbhanga News | ये थे टीम में शामिल

आज की इस धावा दल टीम के सदस्य के रूप में जाले, बेनीपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के साथ प्रयास संस्था से नारद मंडल कार्ड्स संस्था से नारायण कुमार मजमुदार, तहसीन आलम, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर अजय कुमार एवं अन्य शामिल थे।


Darbhanga News | श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया

श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि धावा दल नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह संचालित होगा तथा दरभंगा शहर के अलावा सभी अनुमंडल मुख्यालय एवं प्रखण्ड मुख्यालयों में भी धावा दल संचालित किया जाएगा तथा बाल श्रमिकों को नियोजित करने वाले नियोजकों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें