Bihar Crime News | मरे हुए दारोगा को अधिवक्ता ने आखिरकार ढूंढ निकाला वह भी जिंदा। खबर दिलचस्प है। वहीं, जिद की प्रतिज्ञा पूरी होने पर अधिवक्ता एसके झा ने जनेऊ भी धारण किया। सुंदरकांड का पाठ भी करावाया।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Bihar Crime News | कानून के रक्षक और कानून को ठेंगा पर रखने वाले दो चरित्र सामने आया है
पटना से एक बड़ी खबर है जहां कानून के रक्षक और कानून को ठेंगा पर रखने वाले दो चरित्र सामने आया है। जहां, एक अधिवक्ता के प्रण ने उसे उस मुकाम पर पहुंचाया जहां से एक मरे हुए दरोगा का पैदा होना पूरे सिस्टम पर सवाल भी दागता है। सवाल भी पूछता है। मामला, अधिवक्ता एसोसिएशन के मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा और तथाकथित मृत दरोगा की विचित्र कहानी है।
Bihar Crime News | अधिवक्ता एसके झा ने पंद्रह वर्ष पूर्व मृत दारोगा रामचंद्र सिंह को जिंदा ढूंढ निकाला है
जानकारी के अनुसार,मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा ने पंद्रह वर्ष पूर्व मृत दारोगा रामचंद्र सिंह को जिंदा ढूंढ निकाला है। यह अधिवक्ता झा की बड़ी संकलप्ति जीत है। इस खुशी में अपने प्रण को साकार करने की जिद की जीत की खुशी में श्री झा ने सुंदरकांड का पाठ किया। वहीं, जनेऊ धारण किया।
Bihar Crime News | बारह साल पहले अधिवक्ता एसके झा ने जनेऊ तोड़कर
बारह साल पहले अधिवक्ता एसके झा ने जनेऊ तोड़कर दारोगा रामचंद्र सिंह को जिन्दा ढूंढने का संकल्प लिया था। जो पिछले बारह सालों से निजी लाभ के लिए अपनी पत्नी को मोहरा बनाकर खुद को मृत घोषित साबित कर लिया था।
Bihar Crime News | बारह साल से मौज काट रहा था मरा हुआ दरोगा
इतना ही, इन बारह सालों में मौज से अपनी जिंदगी काट रहा था, लेकिन जिद के आगे उसकी हार हो गई। जहां, अधिवक्ता श्री झा ने उसे तलाश लिया और इस संकल्प के पूरा होने पर अधिवक्ता ने जनेऊ फिर से धारण कर लिया है।
Bihar Crime News | इस जिद ने, दरोगा को मुजफ्फरपुर कोर्ट आने को कर दिया मजबूर
जानकारी के अनुसार, मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा की पहल ने आखिरकार उक्त दरोगा को मुजफ्फरपुर कोर्ट आने को मजबूर कर दिया। जल्द ही कोर्ट इस पर संज्ञान ले सकती है। इसके बाद दरोगा रामचंद्र सिंह के रहस्यमय तरीके से मृत होने की पूरी प्लानिंग पर से पर्दा उठ जाएगा। बारह साल पहले दरोगा रामचंद्र सिंह मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाने में पदस्थापित थे।
Bihar Crime News | रामचंद्र सिंह वही दारोगा है, जिन्होंने कोर्ट में मृत्यु प्रमाणपत्र जमा कराकर खुद के
रामचंद्र सिंह वही दारोगा है, जिन्होंने कोर्ट में मृत्यु प्रमाणपत्र जमा कराकर खुद के मृत घोषित करा दिया था। कोर्ट को एक कांड की गलत जांच करने के मामले में दारोगा रामचंद्र सिंह की तलाश थी।
Bihar Crime News | पत्नी को बनाया था पूरे खेल में मोहरा
तब कोर्ट में उपस्थित होने के बजाय उन्होंने पत्नी के जरिए एसएसपी मुजफ्फरपुर के माध्यम से कोर्ट में मृत्यु प्रमाण पत्र दायर करा दिया। अब जब दारोगा रामचंद्र सिंह बेनकाब हो चुके हैं, उनकी सच्चाई प्रमाण सहित सामने आ गई है और मामले की जांच शुरू हो चुकी है, तो इस अवसर पर अधिवक्ता ने जनेऊ धारण कर लिया।