Muzaffarpur News | Gaighat News | गायघाट के शिवदाहा गांव में ये कैसी रहस्यमयी बीमारी फैल गई है।, कुत्तों की मौत हो रही है। दहशत में ग्रामीणों को कुछ सूझ नहीं रहा। सभी डरे हैं। पिछले दस दिन से गांव में अचानक काफी तेजी के साथ से कुत्तों के मरने की घटनाएं हो रही हैं।
Muzaffarpur News | Gaighat News | शिवदाहा में कुत्तों के मरने की संख्या में काफी इजाफा
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड अन्तर्गत शिवदाहा में कुत्तों के मरने की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है। कुत्ते किस बीमारी के कारण मर रहे हैं इसका पता अभी नहीं चल पाया है।
Muzaffarpur News | Gaighat News | पिछले एक सप्ताह के अंतराल में लगभग आधा दर्जन कुत्तों की मौत
स्थिति यह है कि पिछले एक सप्ताह के अंतराल में लगभग आधा दर्जन कुत्तों की मौत हो चुकी है। इस तरह से हो रही कुत्तों की मौत के कारण ग्रामीण भी दहशत में है। ग्रामीण इस बात से परेशान है कि जिस अज्ञात बीमारी के कारण कुत्तों की मौत हो रही है कहीं वह बीमारी हमारे बच्चों में न आ जाए।
Muzaffarpur News | Gaighat News | प्रत्येक कुत्ते में बीमारी का लक्षण समान
बताया गया है कि कुत्तों की मौत जिस अज्ञात बीमारी के कारण हो रही है उसके लक्षण समान ही है। ग्रामीणों की माने तो बीमारी की चपेट में आने से सबसे पहले कुत्ते खाना छोड़ देते हैं। अंत में कुत्ते की मौत हो जाती है। बताते हैं कि बीमारी की चपेट में आने के एक सप्ताह के अंदर ही कुत्तों की जान चली जाती है।
Muzaffarpur News | Gaighat News | मरने वाले कुत्तों की उम्र एक माह से आठ माह के बीच
जानकारी के अनुसार, मरने वाले कुत्तों की उम्र एक माह से आठ माह के बीच बताई गई है। पंडित चन्द्रशेखर उपाध्याय ने बताया कि पिछले दस दिन से गांव में अचानक काफी तेजी के साथ से कुत्तों के मरने की घटनाएं घटित हो रही है। रात में मेरे घर का कुत्ता मर गया। वहीं मेरे पड़ोसियों के कुत्तों की भी मौत अज्ञात बीमारी से हो गई है।
Muzaffarpur News | Gaighat News | आशंकित हैं ग्रामीण
इसी प्रकार जितेन्द्र महतो ने बताया कि कुत्तों की मौत जिस तेजी के साथ हो रही है वैसा कभी नहीं हुआ। ग्रामीण भी दहशत में है कि आखिर किस कारण से कुत्तों की मौत हो रही है। कहीं यह बीमारी गांव के बच्चों में तो नहीं हो जाएगी। इस बात को लेकर भी ग्रामीण दहशत में है।