Darbhanga News | Biraul News | बिरौल पहुंचे SSP Jagunath Reddy ने थाने में तीन कोषांग का गठन किया। कहा, इससे सहूलियत मिलेंगी। साथ ही इसकी जवाबदेही उन्होंने एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी को सौंपी।
Darbhanga News | Biraul News | अभियोजन, लोक शिकायत और सीसीटीएनएस ये है तीन कोषांग
बिरौल में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी (SSP Jagunath Reddy) ने संध्या में थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी श्री रेड्डी ने थाना में तीन कोषांगों का गठन भी किया। इसमें अभियोजन कोषांग, लोक शिकायत कोषांग एवं सीसीटीएनएस कोषांग शामिल है। इस दौरान पंजी का भी एसएसपी श्री रेड्डी ने अवलोकन किया जहां त्रुटि पाये जाने पर सुधार करने का निर्देश तीनों कोषांग प्रभारी को दिया।
Darbhanga News | Biraul News | अवगत हो रहे
वही उन्होंने एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी इन सभी कोषांग को देख रेख करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि इन तीनों कोषांग से गठन होने से थाना को सहूलियत होगी.उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत सभी थानों में तीन कोषांग गठित की गयी है। बारी बारी से थाना का निरीक्षण कर तीनों कोषांग का स्थिति से भवगत हो रहे है.
Darbhanga News | Biraul News | बिरौल से संतुष्ट
इसकी स्थिति क्या है,अच्छी है या नहीं. उन्होंने पत्रकारों से बिरौल थाना की गयी निरीक्षण में सन्तुष्ट होने की बात कही. मालूम हो कि एसएसपी श्री रेड्डी जिला में कप्तानी संभालने के बाद पहली बार थाना का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
Darbhanga News | Biraul News | लौटे थे बाबा के दरबार से…निकल गए मुख्यालय
इससे पूर्व कुशेश्वरस्थान थाना के निरीक्षण के उपरांत वे वापसी में बिरौल थाना का निरीक्षण किये. इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को कई निर्देश दिये.
इसके बाद वे जिला मुख्यालय के लिये निकल पड़े.मौके पर थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.