बसंत झा, दरभंगा, देशज टाइम्स।Darbhanga News | दरभंगा से Jaynagar जा रही बस ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इससे दर्जनों यात्री जख्मी हो गए हैं। हादसा इतना भयानक था कि चालक स्टेरिंग में हीं फंस गया जहां…
Darbhanga News | पूजा ट्रेवल्स की बस सकरी में दुर्घटनाग्रस्त
दरभंगा से जयनगर जा रही पूजा ट्रेवल्स की बस सकरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में दो दर्जन यात्री जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
Darbhanga News | दरभंगा से जयनगर जा रही पूजा ट्रेवल्स की बस यात्रियों से भरी थी
जानकारी के अनुसार, दरभंगा से जयनगर जा रही पूजा ट्रेवल्स की बस यात्रियों से भरी थी और जाकर खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों के जख्मि होने के बाद उन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Darbhanga News | हादसा करीब सुबह आठ बजे हुई है
प्रत्यक्षदर्शियों ने देशज टाइम्स को बताया कि हादसा करीब सुबह आठ बजे हुई है जहां दरभंगा से जयनगर जा रही पूजा ट्रेवल्स की बस सीमा गांव के पास न खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई। इसमें करीब दो दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गए। वहीं, बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Darbhanga News | किरान की मदद से चालक निकला
हादसे के बाद आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे। यात्रियों को बस से बाहर निकाला। वहीं, बस के स्टेरिंग पर फंसे कोयलक निवासी चालक ललित झा को किरान की मदद से निकलना पड़ा। जिसे, उपचार के लिए भेज दिया गया है।
Darbhanga News | दारू पीने की आशंका
यात्रियों का कहना था कि बस चालक और खलासी दरभंगा में बस खुलने से पहले नशे का सेवन किया था। तब से ही बस असंतुलन रूप से चलाया जा रहा था। इसका विरोध यात्रियों ने किया था। लेकिन ड्राइवर माना नहीं। तेज रफ्तार चल रही बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जाकर सीधे मार दिया।