Aurangabad News | पहले नाबालिग से किया रेप, फिर उसी के दुपट्टे से गला दबाकर कर डाला मर्डर जहां औरंगाबाद से बड़ी खबर आ रही है, नाबालिग से दुष्कर्म के बाद उसकी दरिंदे ने हत्या कर दी है। अब पुलिस मां के बयान पर एफआईआर दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है, जहां दरिंदे को घर से भागते उसी नाबालिग के भाई ने देख लिया है…जहां दरिंदे की चप्पल पड़ी है…पढ़िए पूरी खबर
Aurangabad News | ओबरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां किशोरी घर में अकेली थी
वारदात, ओबरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां किशोरी घर में अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर पहले दरिंदे ने उसके साथ दुष्कर्म किया फिर भेद ना खुल जाए, सो नाबालिग के ही दुपट्टे से उसकी गला दबाकर मर्डर कर फरार हो गया।
Aurangabad News | पिता की मौत और मां के अक्सर घर के बाहर काम पर रहने का दरिंदे ने फायदा उठाया
जानकारी के अनुसार, पीड़िता की उम्र करीब 15 वर्ष बताई जा रही है, जिसके साथ उसी गांव के युवक ने वारदात को अंजाम दिया है। पिता की मौत और मां के अक्सर घर के बाहर काम पर रहने का दरिंदे ने फायदा उठाया।
Update — Deshaj Times WhatsApp Channel: अब ब्रेकिंग न्यूज से लेकर बिहार की हर बड़ी खबर—अब तुरंत आपके WhatsApp पर, क्लिक करें
Aurangabad News | रेप के बाद उसी के दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी
बताया जाता है कि जिस दौरान वारदात को दरिंदे ने अंजाम दिया उस दौरान घर में कोई नहीं था। भाई भी पढ़ने के लिए गया था। पुलिस ने मृतका की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। उसी के दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी।
Aurangabad News | वारदात का चश्मदीह मृतका का छोटा भाई है जो उसी वक्त
इस पूरे वारदात का चश्मदीह मृतका का छोटा भाई है जो उसी वक्त पढ़ाई कर घर पहुंचा जहां से दरिंदा भाग रहा था। जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो वह छत पर चढ़कर नीचे कूद गया। उस जगह पर युवक का चप्पल भी छूट गया है।
Aurangabad News | हत्या, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत तहकीकात, दरिंदे की तलाश
ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी गुरुवार की रात्रि की है। मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें हत्या, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।







