Darbhanga News | Biraul News | बिरौल व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत, चार बेंचों पर 244 मामले ऑन द स्पॉट निष्पादित किए गए जहां बिरौल अनुमंडल मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुई. उद्घाटन एसीजेएम पंकज चन्द्र वर्मा, नरेश महतो, राजू कुमार साहु एवं पप्पू कुमार पंडित ने किया.
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Biraul News | गठित सभी चार बेंचों पर 244 मामले निपटारा
अलग-अलग गठित सभी चार बेंचों पर 244 मामले निपटारा किया गया. जिसमे 153 आपराधिक,ग्राम कचहरी के 45 एवं विभिन्न बैंकों के सम्बंधित 36 मामलों में बकाये 32 लाख 54 हजार 714 रुपये 16 लाख 9 हजार 65 रुपये सेटल कर 8 लाख 4 हजार 250 रुपये की वसूली हुई.
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Biraul News | प्रथम बेंच पर न्यायिक अधिकारी एसीजेएम पंकज चंद्र वर्मा एवं पैनल अधिवक्ता रीना कुमारी ने
प्रथम बेंच पर न्यायिक अधिकारी एसीजेएम पंकज चन्द्र वर्मा एवं पैनल अधिवक्ता रीना कुमारी ने आपराधिक एवं ग्राम कचहरी से सम्बंधित मामले का निपटारा किया.दुसरे बैंच पर न्यायिक अधिकारी एसडीजेएम नरेश महतो एवं पैनल अधिवक्ता शम्भू नाथ मुखिया ने एसबीआई एवं सेंट्रल बैंक के बकायेदारों से समझौता कर मामले का निपटारा किया गया.
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Biraul News | तीसरे बैंच पर न्यायिक अधिकारी प्रथम क्षेणी राजू कुमार साहू
तीसरे बैंच पर न्यायिक अधिकारी प्रथम क्षेणी राजू कुमार साहू एवं पैनल अधिवक्ता के मौजूदगी में उतर बिहार ग्रामीण बैंक के मामले निपटारा किया गया.चौथे बैंच पर न्यायिक अधिकारी प्रथम क्षेणी पप्पू कुमार पंडित एवं पैनल अधिवक्ता गणेश ठाकुर ने आपराधिक,बीएसएनएल एवं अन्य बैंकों का मामले निपटारा की.मौके पर सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे.
[the_ad id=”116701″]







