Pawan Singh | Lok Sabha Elections 2024 |…Bhojpuri Star Pawan Singh लड़के रहेंगे लोकसभा चुनाव… मां कसम, वादा जो किया है निभाऊंगा यह कहना है भोजपुरी स्टार पवन सिंह का जो लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। अब कहां से लड़ेंगे किस पार्टी से लड़ेंगे यह तय नहीं है। लेकिन ऐलान बड़ा है जहां
Bhojpuri Star Pawan Singh | वे हर हाल में चुनाव लड़ेंगे हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया है कि
उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि वे हर हाल में चुनाव लड़ेंगे हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे कहां और किस पार्टी के टिकट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। उन्होंने लिखा कि,मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है जय माता दी”।
मैंअपने समाज जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूँगा
आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है
जय माता दी— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 13, 2024
Bhojpuri Star Pawan Singh | बीजेपी के पहले लिस्ट के रहे हैं हीरो, मगर बाद में सिनेमा रिलीज नहीं हुई…
पवन सिंह। बीजेपी की पहली लिस्ट के हीरो रहे हैं। यह दीगर है कि वह उस फिल्म को रिलीज नहीं कर सके। बीच में ही उन्होंने फिल्म को रोक दिया जहां बीजेपी ने लोकसभा की पहली लिस्ट निकाली थी जिसमें बीजेपी ने आसनसोल से पवन सिंह को उतारा था हालांकि बाद में पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु।
पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…@JPNadda— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 3, 2024
Bhojpuri Star Pawan Singh | मगर, आभार जताकर…
उन्होंने ट्वीट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इसके लिए दिल से आभार प्रकट करके यह जता दिया था कि है देश दिवाना मोदी का तो फिर मैं भी तो खेत का कलाकार हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…लेकिन अब फिर से मैदान में उतरने की तैयारी है।।
मैंअपने समाज जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूँगा
आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है
जय माता दी— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 13, 2024
Bhojpuri Star Pawan Singh | बिहार ही भाता है…
बीजेपी का टिकट लौटाने के बाद पवन सिंह ने दिल्ली पहुंचकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद पवन सिंह ने कहा था कि आगे जो भी होगा वह अच्छा होगा। तय था कि इस अच्छा में बंगाल की जगह बिहार का पूरा पृष्ठभूमि तैयार हो चुका था।
शीर्ष नेतृत्व को दिल से धन्यवाद. @narendramodi @AmitShah @JPNadda @TawdeVinod @mangalpandeybjp @BJPBengal @ArunSinghbjp @amitmalviya @DrSukantaBJP @SuvenduWB pic.twitter.com/56XV2Fe4SL
— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 2, 2024
लेकिन अब उन्होंने ऐलान किया है कि लोगों से किया वादा पूरा करने के लिए वे लोकसभा
২০২৪ লোকসভা নির্বাচনে বিজেপি মনোনীত প্রার্থীদের পদ্মফুল চিহ্নে ভোট দিয়ে বিপুল ভোটে জয়ী করুন।#Vote4BJP #Abkibar400par #PhirEkBaarModiSarkar pic.twitter.com/v0BcyzUTpt
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) March 2, 2024
का चुनाव जरूर लड़ेंगे। इसके बाद अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि पवन सिंह बीजेपी के टिकट पर पूर्वी चंपारण यानी राधामोहन सिंह की सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, राधामोहन सिंह ने भी कह दिया है कि पूर्वी चंपारण से जो खड़ा होगा उसका मेरा साथ होगा। उसके लिए मैं कार्यकर्ता बनूंगा। ऐसे में, फिल्म यहीं से रिलीज होने की उम्मीद के साथ कयास है।