Darbhanga News | Kusheshwarsthan News | होली की तैयारी में थी देसी और चुलाई…7 धराए जहां कुशेश्वरस्थान की पुलिस ने आगामी होली पर्व को देखते हुए हर जगह सुरक्षा व्यवस्था को तेज कर दिया है।
वहीं, Anti-Liquor Campaign के तहत शराब कारोबारियों की धर-पकड़ भी तेज कर दी है। ऐसे में, स्थानीय पुलिस ने जहां एस ड्राइव में सात आरोपी को दबोचा है। साथ ही, भारी मात्रा में देसी और चुलाई शराब भी बरामद की है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में भेजा गया है।
Anti-Liquor Campaign के तहत कार्रवाई करते हुए #दरभंगा जिला अन्तर्गत दरभंगा पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी की गई।#Biharpolice#HainTaiyaarHum#Bihar pic.twitter.com/pcdYc53dFk
— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) March 14, 2024
इसमें शराब पीने के आरोप में सुल्तानपुर गांव निवासी रामप्रकाश यादव के पुत्र अमरनाथ यादव, मधुबन गांव निवासी संजय साह के पुत्र सचिन कुमार साह, गोड़ा गांव निवासी मोहम्मद सिफायत के पुत्र मो. लालो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं, देशी शराब और विदेशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें समौड़ा गांव निवासी गणेशी राय के पुत्र गब्बर राय के यहां से साढे़ चार लीटर विदेशी शराब, कोला गांव निवासी सतन राम के पुत्र मिथिलेश राम के यहा से दो लीटर देसी
वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा, के दिशा-निर्देश में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए रखने हेतू वाहन चेकिंग अभियान निरंतर जारी…..
वाहन चेकिंग में पुलिस का #सहयोग करें और अपराध के रोकथाम में #सहभागी बनें।
“दरभंगा पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर”#HainTaiyaarHum#BiharPolice#Bihar pic.twitter.com/lTWzudtX91— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) March 14, 2024
चुलाई शराब तथा मधुबन गांव निवासी जगदेव यादव के पुत्र सोगारथ यादव के यहां से दो लीटर एंव इसी गांव के शिवजी यादव के पत्नी घुरनी देवी को दो लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में भेजा गया है।