back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Bihar Education Department | होली के दिन Bihar के सरकारी Primary और Middle schools में बच्चे देंगे Exam…आया फरमान…मचा घमासान

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar Education Department | KK Pathak | होली के दिन बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चे देंगे परीक्षा…शिक्षा विभाग का यह फरमान आते ही घमासान मचा है। 

होली पर्व के बीच 25 मार्च को परीक्षा

जहां, होली पर्व के बीच 25 मार्च को बिहार के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा होंगे। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक के पत्रांक 7850 दिनांक 22-12-2023 के तहत राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से चार तथा कक्षा छह एवं सात के आयोजित वार्षिक परीक्षा 21 मार्च से प्रारंभ हो रही है, जो 28 मार्च तक चलेगी। इस वार्षिक परीक्षा का संचालन 21, 23, 25 व 28 मार्च को निर्धारित है।

24 मार्च को होलिका दहन है

इसी बीच 24 मार्च को होलिका दहन है। वैसे आमतौर पर होलिका दहन के दूसरे दिन होली को त्योहार होता है परंतु इस बार उदया तिथि में 25 को पूर्णिमा होने से 26 को होली है परंतु सूबे के बहुत सारे क्षेत्रों में होलिका दहन के दूसरे दिन ही रंग व कीचड़ की होली होती है। ऐसे में विद्यालय आने में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों विशेषकर महिला शिक्षिकाओं को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

होली के बाद या उससे पूर्व

उधर, इस मामले को लेकर शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के सचिव, निदेशक प्राथमिक शिक्षा, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक, बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग तथा बाल संरक्षण आयोग पटना को पत्र भेजकर 25 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा को होली के बाद या उसके पूर्व संचालित करवाने एवं 25 मार्च को विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग की है।

राहुल देव सिंह ने कहा है कि

बिहार विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव राहुल देव सिंह ने कहा है कि 25 मार्च को होली है। इस दिन परीक्षा होने से बच्चे मानसिक दबाव में रहेंगे। ऐसे में सरकार और विभाग से अनुरोध है कि परीक्षा कि तिथि को आगे बढ़ाई जाए। 25 मार्च की परीक्षा को पहले कर लिया जाए या 28 मार्च के बाद किसी तिथि निर्धारित पर यह लिया जाए। वहीं विभाग इस मामले का निदान निकालने की बात कही है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -