Darbhanga News | Hanumannagar News | KK Pathak, sir……एकबार विशनपुर मीडिल स्कूल में झांकिए…यहां सिस्टम ही बेबस है..जहां हनुमाननगर में, किसकी चलेगी। स्कूल प्रबंधन, वहां के हेडमास्टर या फिर शिक्षा विभाग और सरकार की। क्योंकि, जो वास्तविकता में दिख रहा वह सिस्टम पर सवालिया निशान लिए खड़ा है जहां, प्रभार में दो शिक्षक। किसकी मनमानी। व्यवस्था तार-तार। स्कूली व्यवस्था पर अड़ंगा। आखिर क्यों और कैसे। यही सवाल है जो लोग पूछ रहे हैं। जहां,
KK Pathak, Sir…| वास्तविकता से रु-ब-रु होना है तो आ जाइए हनुमाननगर प्रखंड
सुशासन की वास्तविकता से रु-ब-रु होना है तो आ जाइए हनुमाननगर प्रखंड। इस प्रखंड क्षेत्र में संचालित विशनपुर मीडिल स्कूल को एकबार जरूर देखिए केके पाठक साहेब। यहां कौन कुंडली मारे बैठा है। कौन कानून का रक्षक है। कौन अपना कानून चला रहा है जहां प्रखंड शिक्षा कार्यालय की कौन कहे जहां जिला शिक्षा कार्यालय के आदेश भी बेअसर, बेपटरी है।
KK Pathak, Sir…| कई वर्षों से उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशनपुर में दो-दो शिक्षक प्रभारी बने हुए हैं
जानकारी के मुताबिक कई वर्षों से उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशनपुर में दो-दो शिक्षक प्रभारी बने हुए हैं। दोनों का नाम है दिलीप कुमार । एक दिलीप कुमार शैक्षणिक प्रभार में हैं तो दूसरे दिलीप कुमार वरीय शिक्षक के होते हुए भी 3 वर्षों से भी अधिक समय से वित्तीय प्रभार में बने हुए हैं। शैक्षणिक प्रभार वाले शिक्षक नियमित सेवा में हैं तो वित्तीय प्रभार वाले नियोजित शिक्षक।
KK Pathak, Sir…| 23 महीने बाद भी विद्यालय का संपूर्ण प्रभार नहीं
जारी महीने की पहली तारीख को ही स्कूल के हेडमास्टर दिलीप कुमार की ओर से पदस्थापन के 23 महीने बाद भी विद्यालय का संपूर्ण प्रभार नहीं लेने को लेकर डीईओ समर बहादुर सिंह ने हनुमाननगर प्रखंड के बीईओ अशोक कुमार मिश्र को पत्र के माध्यम से निदेशित किया।
KK Pathak, Sir…| जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी पत्र में
जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी पत्र में बीईओ को उक्त विद्यालय की स्थलीय जांच कर हेडमास्टर को विद्यालय का संपूर्ण प्रभार आदान-प्रदान कराकर प्रभार रिपोर्ट के साथ प्रतिवेदन पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। साथ ही प्रभार नहीं लेने की स्थिति में उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने के लिए भी निदेशित किया गया था।
KK Pathak, Sir…| डीईओ कार्यालय से जारी पत्र के 17 दिन बाद भी
लेकिन डीईओ कार्यालय से जारी पत्र के 17 दिन बाद भी बीईओ ने न आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया और न ही उक्त शिक्षक पर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को ही प्रतिवेदित किया। प्रखंड क्षेत्र के इस स्कूल में सांप-सीढ़ी का यह खेल करीब 3 वर्षों से भी अधिक समय से जारी है।
KK Pathak, Sir…| बीईओ अशोक कुमार मिश्र ने बताया
उपरोक्त संबंध में पूछे जाने पर बीईओ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि बार-बार पत्राचार किए जाने के बाद भी उक्त स्कूल के हेडमास्टर से संपूर्ण प्रभार आदान प्रदान किए जाने संबंधी जानकारी बीआरसी कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई गई है। संपूर्ण प्रभार लेनदेन से जुड़े शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए डीईओ कार्यालय को प्रतिवेदित किया जाएगा।