Darbhanga News | Benipur News | दारू पीकर पानी टंकी पर हुड़दंग…फिर ये हुआ जहां बेनीपुर बहेड़ा थाना पुलिस ने बीती रात दो शराब मामले के आरोपी एंव दो नशेड़ियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Darbhanga News | थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी ने बताया
थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी ने बताया कि शराब मामले के आरोपी कल्याणपुर निवासी अजय मुखिया एंव कमल नारायण यादव को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार किया वे वर्षों से फरार चल रहे थे।
Darbhanga News | शराब पी कर हो हंगामा करते गिरफ्तार
वहीं, नशेड़ी बहेड़ा निवासी प्रवेश दास एंव अलीनगर थाना क्षेत्र के लहटा निवासी रमण दास को बहेड़ा पानी टंकी के निकट शराब पी कर हो हंगामा करते गिरफ्तार किया गया।