Darbhanga News | कुशेश्वरस्थान में लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण एंव भयमुक्त मतदान कराने के लिए प्रखंड प्रशासन एवं थाना पुलिस एलर्ट मोड में आ गया है। बीडीओ किशोर कुमार एवं थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में रविवार को पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवानों ने दोनों प्रखंड में रुट मार्च निकालकर लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया।
Darbhanga News | मताधिकार
रुट मार्च में कुशेश्वरस्थान प्रखंड के सीओ राकेश सिंह यादव तथा पूर्वी सीओ गोपाल पासवान सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी व अर्द्धसैनिक बल जवान शामिल थे। इस दौरान पदाधिकारियों ने लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को होने वाले
Darbhanga News | मताधिकार
चुनाव में भयमुक्त होकर मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपना बहुमूल्य मत देकर लोकतंत्र के इस महा पर्व को सफल बनाने का अपील किया। कहा कि आपका एक मत केन्द्र में सरकार बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Darbhanga News | मताधिकार
रुट मार्च पूर्वी प्रखंड कार्यालय धोबलिया से चलकर कोसी एवं कमला बलान नदी के दियारा क्षेत्र उसरी, हरिनाही, उजुआ, तिलकेश्वर, केवटगामा, सलमगढ़, सिसौना होते हुए कुशेश्वरस्थान प्रखंड के पैकाचराई, परमानंदपुर मधुबन, गोपालपुर, सोहरबा, हरौली, सतीघाट,बेर चौक हरिनगर चौक, ब्रह्मपुर, गोड़ा, औराही और सीमावर्ती कलना चौक पहुंचकर वापस कुशेश्वरस्थान लौट आए।