Madhubani News | बेनीपट्टी की सात सड़कों में ऐसी गड़बड़ी मिली….पहुंच गईं पटना से निगरानी टीम जहां पटना से आयीं निगरानी टीम ने बेनीपट्टी के त्यौथ में की पूर्व में बनी सात सड़कों की स्थलीय जांच की है। कार्यपालक अभियंता नवीन कुमार की अगुवाई में पहुंची टीम ने एक-एक कर सभी सड़कों का हाल जाना। फिर, अब जहां…
Madhubani News | बेनीपट्टी प्रखंड के त्यौथ पंचायत में पूर्व मुखिया के कार्य?
निगरानी विभाग पटना की टीम ने कार्यपालक अभियंता नवीन कुमार के नेतृत्व में बेनीपट्टी प्रखंड के त्यौथ पंचायत में पूर्व मुखिया प्रीतम यादव के कार्यकाल में बने कुल सात पीसीसी एवं खरंजाकरण सड़क की जांच की। निगरानी विभाग के तकनीकी परीक्षण कोषांग की टीम की ओर से वित्तीय वर्ष 2011-12 से लेकर वित्तीय वर्ष 2015-16 के बीच बनाई गई सड़क की जांच की गयी है़।
Madhubani News | जांच आवेदन पर तेज हुई है जांच
टीम की सड़कों की तकनीकी स्वीकृति, कार्यादेश, एकरारनामा, एमबी, फोटो, सड़क की लंबाई व चौड़ाई आदि का भौतिक सत्यापन जांच के दौरान किया गया। निगरानी जांच टीम के नेतृत्वकर्ता कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि त्यौथ के ही बीरबल दास की ओर से पूर्व मुखिया श्री यादव के कार्यकाल में बने पीसीसी एवं खरंजाकरण सड़कों के निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच के लिए आवेदन दिया गया था।
Madhubani News | सात सड़कों की बारी-बारी जांच
जिन सात सड़कों की जांच की गयी है़ उसमें त्योंथ के बिरन दास के घर से सुदामा देवी के घर तक वित्तीय वर्ष 2011-12 में बनाई गई पीसीसी सड़क, त्योंथ पुस्तकालय से रामसेवक दास के घर तक वित्तीय वर्ष 2014-15 में बनाई गई पीसीसी सड़क, बिरौली गांव में फकीर यादव के घर से रामलखन साह के घर तक बनाई गई पीसीसी सड़क, वित्तीय वर्ष 2015-16 में पान बाबू के घर से श्रीदेव कंठ के घर तक बनाई गई पीसीसी सड़क शामिल है।
Madhubani News | यह है मिट्टी और खरंजाकरण
इसके अलावे, खनुआ टोल पक्की सड़क से रामस्वार्थ महतो के घर तक वित्तीय वर्ष 2013-14 में बनाई गई पीसीसी सड़क, वित्तीय वर्ष 2013-14 में चंदेश्वर यादव के घर से प्रभु यादव के घर तक बनाई गई पीसीसी सड़क एवं राजा सल्हेश गहबर से लक्ष्मण पासवान के घर तक मिट्टी व खरंजाकरण सड़क शामिल है़।
Madhubani News | कार्यपालक अभियंता नवीन कुमार ने बताया
कार्यपालक अभियंता नवीन कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट तकनीकी परीक्षण कोषांग में समर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि निगरानी विभाग के समक्ष त्योंथ पंचायत के बीरबल दास की ओर से सरकारी योजना में अनियमितता की किये गए शिकायत के आलोक में सड़कों की जांच की गई है। इस मौके पर त्योंथ के पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया झा जुली रानी के प्रतिनिधि विवेक राय, पूर्व मुखिया प्रीतम यादव, पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे।