Bihar Crime News | Nawada News | Bihar Crime News | Nawada News | ये पुलिस का ग्राहक बनने का नया अंदाज…बड़ा फिल्मी है रे…जहां पुलिस का ग्राहक बनने का यह नया अंदाज बड़े काम की चीज निकली… परोसे मिल रहे हेरोइन और शराब। यही है नवादा पुलिस। जो इन दिनों, शराब, हेरोइन पकड़ने के लिए ग्राहक बनकर होटल-ढाबा पहुंचने लगी है।
Bihar Crime News | Nawada News | ये पुलिस की कार्यशैली, बड़ा फिल्मी है…
जानकारी के अनुसार, पूरे मार्च में यह देखा जा रहा है कि नवादा पुलिस एकदम फिल्मी हो गई है। पहले बात करते हैं,11 मार्च की जब, पुलिस ने गौड़ागढ़ में छापा मारा। यहां पुलिस एकदम सादे लिबास में ग्राहक बनकर पहुंची थी। मौके से दो सप्लायर समेत छह लोगों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। कुछ पुलिसकर्मी सादा लिबास में यहां ग्राहक बनकर हेरोइन की खरीदार करने गए थे। इसके बाद पुलिस ने सबको घेरकर दबोचा।
Bihar Crime News | Nawada News | जाते ही शराब मांगी। रेट को लेकर डील हुई फिर तत्काल ढाबा के टेबल पर शराब परोस दी गई
वहीं, ताजा मामला, इस्लामपुर थाना इलाके के रतनपुरा गांव का है यहां एक ढाबे में शराब खुलेआम परोसने की शिकायत पर बीती रात इस्लामपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार खुद वहां पहुंच गए एकदम सादे लिबास में। जाते ही शराब मांगी। रेट को लेकर डील हुई फिर तत्काल ढाबा के टेबल पर शराब परोस दी गई।
Bihar Crime News | Nawada News | फिर तो होना ही था
पुलिस ने मौके से ढाबा संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सबको घेरकर पुलिस ने दबोच लिया। तत्काल ढाबा से शराब की तीन बोतल बरामद करते हुए ढाबा को सील कर दिया गया। ढाबा संचालक प्रवीण उर्फ बबलू उर्फ कबीर के साथ तीन अन्य कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया।
Bihar Crime News | Nawada News | नवादा पुलिस की यह कार्रवाई भी जरूर देंखें, पढ़ें, जाने, कैसे हो रही कार्रवाई
#नवादा पुलिस की मादक पदार्थों का भंडारण,बिक्री तथा उत्पाद के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई।
0.5 डिसमिल जमीन में लगी अफ़ीम की फसल को अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष की उपस्थिति में किया विनिष्ट।
उक्त जमीन के स्वामी का नाम तथा पता का सत्यापन कर की जा रही है अग्रतर कार्रवाई।@bihar_police pic.twitter.com/LXnsH6DuQa— Nawada Police (@nawadapolice) March 14, 2024