Bihar Bike Theft Gang| बिहार के Darbhanga, Samastipur, Muzaffarpur, Sitamarhi समेत अन्य जिलों में बाइक की चोरी करने वाला गैंग आखिरकार पुलिस गिरफ्त में आ ही गया। इस गैंग की 12 सालों के नेटवर्क और 5000 से ज्यादा बाइक की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है जहां North Bihar के सबसे बड़े बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने अपराधियों को दबोच लिया है। वहीं, नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में जहां गिरोह बाइक की चोरी कर बेचता था उस कनेक्शन की भी पुलिस पूरी पड़ताल में जुटी है।
Bihar Bike Theft Gang | ये आज के नहीं हैं, 12 सालों से बाइक की चोरी में थे शामिल
यह आज के बाइक चोर गिरोह नहीं है। पिछले बारह सालों से इनकी तूती बोल रही थी। बिहार के कई जिलों में इन बाइक चोर गिरोह का गैंग था। यह सब मिलकर मुजफ्फरपुर समेत सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, वैशाली और दरभंगा में बाइक चोरी की वारदातों में संलिप्त थे।
Bihar Bike Theft Gang | एक दो नहीं इन जिलों से 5000 से ज्यादा बाइक चुराने वाले गैंग का अंत, नेटवर्क ध्वस्त
जहां से इस गैंग ने पिछले बारह सालों में एक दो नहीं इन जिलों से 5000 से ज्यादा बाइक चुराई हैं। मगर अब, इनका अंत हो चुका है…पुलिस ने इनके नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है जहां, उत्तर बिहार के सबसे बड़े बाइक चोर गिरोह का खुलासा पुलिस ने करते हुए पांच शातिर अपराधियों को दबोच लिया है।
Bihar Bike Theft Gang | एक दो नहीं इन जिलों से 5000 से ज्यादा बाइक चुराने वाले गैंग का अंत, नेटवर्क ध्वस्त
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर में बाइक चोरी करने वाले गैंग के शातिरों अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवारा सोडा गोदाम चौक के मो. सोहैल, सिकंदरपुर के आकाश दास, अहियापुर के छींट भगवतीपुर के मो. मुजाहिद, सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना के गाजीपुर के मो. फैयाज और बथनाहा थाना के गोढ़िया गांव के ललन कुमार को दबोचा है। इनकी निशानदेही पर एएसपी टाउन के नेतृत्व में देर रात तक उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई।
Bihar Bike Theft Gang | निशानदेही पर गिरोह कनेक्शन
सख्ती से पूछताछ में मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में सबसे बड़ी बाइक चोर गिरोह चलाने के नेटवर्क का खुलासा हुआ। फिर, उनके निशानदेही पर गिरोह के तीन अन्य शातिरों को दबोचा गया। स्थानीय जिला पुलिस की टीम सोनवर्षा में चोरी की बाइक बरामद करने में जुटी हुई है।
Bihar Bike Theft Gang | नेपाल में बेचते थे बाइक, पड़ताल
अपराधियों ने बताया कि सभी शहरों में घूम-घूमकर बाइक चोरी करते थे। चोरी के बाद महज 50 मिनट के अंदर ही जिले की सीमा पार कर लेते थे। दूसरे जिले में घुसते ही बाइक का नंबर प्लेट बदलकर उसे बहुत ही कम दामों पांच से दस हजार के बीच नेपाल के सीमावर्ती इलाके में बेच देते थे। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।