Bihar Crime | HDFC Bank Robbery | HDFC बैंक से 20 लाख की लूट हुई है। बैंककर्मी और ग्राहकों को बंधक बनाकर 5 अपराधियों ने नोटों के बंडल झोला में भरकर फरार हो गए हैं जहां क्राइम की सबसे बड़ी खबर अभी बेगूसराय से है। एचडीएफसी बैंक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़ बैंक में घूसकर लूटपाट करते हुए अपराधियों ने 20 लाख रूपए लूट लिए हैं। वारदात नगर थाना क्षेत्र के हरहर महादेव चौक की है जहां
HDFC Bank Robbery | कर्मी और ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर बड़ी लूट
जानकारी के अनुसार, बैंक खुलते ही पांच की संख्या में अपराधी अंदर घुसते ही बैंक कर्मियों और वहां मौजूद ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेते हुए बैंक में लूटपाट करने लगे। करीब 20 लाख रुपए लूटने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
HDFC Bank Robbery | दिन-दहाड़ बैंक खुलते ही वारदात
गुरुवार सुबह दिनदहाड़ लूट की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। बताया जाता है कि सभी अपराधी ग्राहक बनकर हर-हर महादेव चौक स्थित बैंक में घुसे। आते ही हथियारों के बल पर कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाया लिया। कैश काउंटर पर गए और नोटों का बंडल उठाकर दो बैग में भरते वहां से बाइक से फरार हो गए।बाद में पहुंची पुलिस बैंक के आसपास के इलाके की नाकेबंदी करते हुए तहकीकात तेज कर दी है।
HDFC Bank Robbery | यहां से भागे थे लुटेरे, यहां पहुंचे
जानकारी के अनुसार, एचडीएफसी बैंक में लूट की वारदात से पहले अपराधियों ने काली स्थान के पास कोटक महिंद्रा बैंक में भी डकैती डालने की कोशिश की थी। सायरन बजने की सूचना पर नगर थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार वहां पहुंचे थे। लेकिन इसी बीच हरहर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी मुख्य शाखा से लुटेरे भाग निकले।
HDFC Bank Robbery | एसपी मनीष कुमार ने कहा, पुलिस मामले की जांच कर रही है
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया 20 लाख रुपये की लूट की बात सामने आयी है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चार बैंक कर्मियों के साथ मारपीट की बात भी कही जा रही है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।