Darbhanga News | Lok Sabha Election 24 | दरभंगा के कई कद्दावर JDU और BJP नेता RJD में शामिल, Lalu Prasad-Tejashwi की मौजूदगी में थामा लालटेन जहां दरभंगा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने खास तेवर में आ चुका है। जदयू को दरभंगा से लगातार झटके मिल रहे हैं, लगता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी में भगदड़ मची हुई है।
Darbhanga News | ललित यादव और अली अशरफ फातमी के साथ ये हैं कद्दावर
इतना ही नहीं, भाजपा से भी लोग राजद की लालटेन थाम रहे हैं। दरभंगा सीट से ललित यादव की उम्मीदवारी तय हो जाने और आज पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के भी राजद में शामिल होने और मधुबनी से चुनाव लड़ने की तैयारी के बीच जो फेहरिस्त सामने आई है। वह एनडीए के लिए शुभ संकेत नहीं कहा जा सकता।
Darbhanga News | जदयू, भाजपा छोड़ राजद में हुए शामिल
दरभंगा से लगातार जदयू के संगठनात्मक स्तर पर जुड़े लोगों के साथ खास जनप्रतिनिधि जदयू से नाता तोड़कर राजद में शामिल हो रहे हैं। इसका नजारा कल पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मौजूदगी में दिखा। जहां, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी, पूर्व विधायक डॉ.फ़राज़ फातमी, पूर्व विधायक राम निवास प्रसाद, उप प्रमुख सह जिला जदयू जिला उपाध्यक्ष साजिद मुजफ्फर बब्लू, जिला जदयू महासचिव अमजद अब्बास, भाजपा युवा नेता रमेश कुमार राम, भाजपा दलित मोर्चा अध्यक्ष अमर पासवान, दानिश प्रवेज, वार्ड पार्षद दरभंगा नफीसुल हक रिंकू, मन्नान अंसारी केवटी ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।
मौके पर मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मीसा भारती, राज्यसभा सांसद मनोज झा, दरभंगा के दिग्गज राजद नेता भोला यादव, राज्यसभा सांसद अब्दुल बारी सिद्धिकी,जाले के पूर्व विधायक सह राजद प्रवक्ता ऋृषि मिश्रा मौजूद थे।
Darbhanga News | फातमी ने कहा, जदयू में लोग परेशान, बीजेपी से भी लोग राजद में आएंगें…जहां से टिकट वहीं से जीत
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी ने राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि राजद मेरा घर है। कुछ दिनों के लिए हम दूसरी जगह गए थे। अब वापस घर लौट आए हैं। कहा कि हमारे नेता लालू यादव, जहां से देंगे टिकट, वहां से चुनाव लड़ेंगे। हम जीत कर लोकसभा जाएंगे। फातमी ने कहा कि जदयू में लोग परेशान हैं। बीजेपी से भी लोग छोड़ कर आएंगे। 17 महीनों से स्थिर सरकार चल रही थी। विकास वाली सरकार थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार को अस्थिर कर दिया। उन पर भारी दबाव था। किस चीज का दबाव था, यह मैं नहीं जानता।
Darbhanga News | सिंहवाड़ा में 29 मार्च को होगा रोड शो
वहीं,अब दरभंगा, सिंहवाड़ा और केवटी के राजद कार्यकर्ता रोड शो और स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं। जानकार के अनुसार, 29 मार्च को पटना से पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता अली अशरफ फातमी दरभंगा लौटेंगे। इस दौरान अतरबेल-बिठौली चौक पर उनके भव्य स्वागत कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है।
Darbhanga News | रोड शो में ये होंगे शामिल, ये है कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार, इस दौरान रोड शो भी होगा, जो बिठौली चौक से जाले के रास्ते जाएगा। राजद के सूत्र बताते हैं कि इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री फातमी जाले में आयोजित एक इफ्तार पार्टी में भी शामिल होंगे। साथ ही, ऋृषि मिश्रा के घर जोगियारा भी जाएंगें। वहां से फिर वह दरभंगा लौट आएंगें। इस रोड शो और कार्यक्रमों में दोनों पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद और ऋृषि मिश्रा के अलावे राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद, समीर महासेठ के भी शामिल होने की संभावना है।
Darbhanga News | साजिद मुजफ्फर बब्लू और अमजद अब्बास जुटे तैयारी में
सिंहवाड़ा से उप प्रमुख सह पूर्व जिला जदयू जिला उपाध्यक्ष साजिद मुजफ्फर बब्लू,पूर्व जिला जदयू महासचिव अमजद अब्बास, पूर्व भाजपा युवा नेता रमेश कुमार राम, पूर्व भाजपा दलित मोर्चा अध्यक्ष अमर पासवान, दानिश प्रवेज, वार्ड पार्षद दरभंगा नफीसुल हक रिंकू, मन्नान अंसारी केवटी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस रोड शो और अतरबेल में विशेष स्वागत कार्यक्रम की तैयारी तेज कर दी गई।
Darbhanga News | मधुबनी से लड़ेंगे अली अशरफ फातमी
जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी ने जदयू से इस्तीफा देने के बाद आज राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के हाथों राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उनके साथ उनके पुत्र पूर्व विधायक डॉ. फराज फातमी और पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद ने भी राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली है। अली अशरफ फातमी का मधुबनी लोकसभा से राजद की टिकट पर चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।
Darbhanga News | यह रहा है पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी का सफर, जहां चार बार सांसद बनने का गौरव
बतादें की श्री फातमी चार बार दरभंगा लोकसभा के सांसद रह चुके हैं। वे दो बार जनता दल और दो बार राजद से सांसद रह चुके हैं। श्री फातमी का राजद ने पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट काट दिए जाने से नाराज होकर उन्होंने बसपा के टिकट पर मधुबनी लोकसभा से चुनाव लड़ा था हालांकि वह चुनाव श्री फातमी हार गए थे। उसके बाद उन्होंने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली थी लेकिन वे जदयू में अपने आप को कभी कम्फर्टेबल नही महसूस कर रहे थे। जिस कारण उन्हें जदयू के कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के सामने विरोध का भी सामना पड़ा था। इसके बाद से ही उनके पार्टी से इस्तीफा देने का अंदाजा लगाया जा रहा था।
Darbhanga News | 1991 लोकसभा चुनाव से शुरूआत
1991 के लोकसभा के चुनाव में अली अशरफ फातमी जनता दल के टिकट पर चुनाव जीते थे। लेकिन इसके बाद 1996 और 1998 में जनता दल का बदलकर राजद हो गया। लेकिन अली असरफ फातमी ने जीत बरकरार रखा। लेकिन के लोकसभा चुनाव 1999 में भाजपा के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के पुत्र व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद भाजपा की टिकट से चुनाव जीतकर दरभंगा के सांसद पहली बार बने और इस बार अली असरफ फातमी को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन 2004 और 2009 में हुए लोकसभा के चुनाव फिर राजद के टिकट पर अली असरफ फातमी चुनाव जीत गए।
Darbhanga News | रह चुके हैं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री
चुनाव जीतने के बाद उन्हें इस बार केंद्र की सरकार में उन्हें केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री बनाया गया था। लेकिन 2014 के लोकसभा के चुनाव राजद ने फातमी को बेटिकट कर दिया जिससे नाराज होकर वे पहले मधुबनी लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा उसके बाद उन्होंने जदयू की सदस्यता ग्रहण की जहां उन्हें राष्ट्रीय महासचिव तो बना दिया गया था लेकिन उन्हें पार्टी में कोई उचित स्थान नही मिल पा रहा था।
Darbhanga News | खबर यह भी है जहां, सीएम नीतीश
इस बीच खबर यही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लोकसभा चुनाव के लिए अपने 16 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। जदयू ने इस बार अपने 12 मौजूदा सांसदों को फिर से प्रत्याशी बनाया है। वहीं सीवान सीट से पार्टी ने विजया लक्ष्मी को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने इस बार अतिपिछड़ा और पिछड़ा वर्ग पर बड़ा दांव खेला है। 16 उम्मीदवारों में सर्वाधिक 11 प्रत्याशी इन्हीं दो वर्गों से हैं। इसमें 6 पिछड़ा और 5 अतिपिछड़ा हैं। इसके अतिरिक्त तीन सवर्ण और 1 महादलित तथा 1 मुस्लिम को उम्मीदवार बनाया गया है।
Darbhanga News | ये हैं जदयू के धांकड़, लड़ेंगे चुनाव
बाल्मीकि नगर सुनील कुमार, सीतामढ़ी देवेश चंद्र ठाकुर, झंझारपुर रामप्रीत मंडल, सुपौल दिलेश्वर कामत, किशनगंज मास्टर मुजाहिद, कटिहार दुलाल चंद्र गोश्वमी, पूर्णिया संतोष कुमार, मधेपुरा दिनेश चंद्र यादव, सीवान विजया लक्ष्मी, गोपालगंज डॉ.अलोक सुमन , भागलपुर अजय कुमार मंडल, बांका गिरधारी यादव, मुंगेर ललन सिंह, नालंदा कौशलेंद्र, जहानाबाद चंदेश्वर प्रसाद, शिवहर लवली आनंद शामिल हैं।