Darbhanga News | Biraul News | बिरौल का बंदा चौक, सड़क किनारे खड़ी बैगनार कार और अंदर दो झोला लेकर बैठा था चंदन यादव, कार का दरवाजा खुला…अवाक रह गईं पुलिस जहां पुलिस जब 750 एमएल के 41 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ पुलिस ने तस्कर चंदन को दबोच लिया।
Darbhanga News | Biraul News | डीएम राजीव रौशन का निर्देश, बड़ा एक्शन
जानकारी के अनुसार, डीएम राजीव रौशन के निर्देश पर उत्पाद थाना बिरौल ने अवैध शराब के परिवहन, भंडारण और सेवन की रोकथाम के लिए विभिन्न स्थलों पर गश्ती के साथ छापेमारी की।
Darbhanga News | Biraul News | वाहन के अंदर बैठा
इसी दौरान बिरौल के बंदा चौक के निकट सड़क किनारे खड़ी चार पहिया वाहन (बैगनार) की जांच की गई तो पुलिस हैरान रह गई। वाहन के अंदर बैठा बिरौल थाना क्षेत्र के खोटही निवासी चंदन कुमार यादव के पास से दो झोले में 750 एमएल के लगभग 30.750 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ बरामद हुआ।
Darbhanga News | Biraul News | वाहन भी जब्त
सहायक उत्पाद निरीक्षक, मद्यनिषेध रामनाथ शर्मा की ओर से घटनास्थल पर विधिवत जब्ती सूची बनाकर बरामद अवैध शराब और चार पहिया वाहन (बैगनार) रजिस्ट्रेशन नंबर BR-1A-G3971 को जब्त किया गया। साथ ही, वाहन में सवार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
Darbhanga News | Biraul News | सहायक आयुक्त, मद्यनिषेध प्रदीप कुमार ने कहा
सहायक आयुक्त, मद्यनिषेध प्रदीप कुमार ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। शराब का क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भंडारण करना बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 (यथासंशोधित) के अन्तर्गत अपराध है। उन्होंने कहा कि उपर्युक्त के संबंध में गिरफ्तार व्यक्ति चंदन कुमार यादव को शराब रखने के आरोप में प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।