Darbhanga / Madhubani से बड़ी ख़बर, इन चेहरों के साथ बल्लेबाजी करने उतरेंगी BJP, जानिए… Darbhanga से Gopal Jee Thakur, तो Madhubani से Ashok Kumar Yadav
दरभंगा, आगामी लोकसभा चुनाव के भाजपा एक बार फिर से गोपाल जी ठाकुर (Gopal Jee Thakur, Darbhanga, BJP.) अपना उम्मीदवार बनाया है। गोपाल जी ठाकुर (Gopal Jee Thakur, Darbhanga, BJP.) का राजनीतिक सफर भाजपा के सक्रिय सदस्य के रूप में हुई थी।
Gopal Jee Thakur: कार्यो को देखते हुए बनाया था BJP का जिलाध्यक्ष
बाद में उन्हें पार्टी ने उनके कार्यो को देखते हुए भाजपा का जिलाध्यक्ष बनाया था। गोपाल जी ठाकुर (Gopal Jee Thakur, Darbhanga, BJP.) पहली भाजपा की टिकट पर 2010 बेनीपुर विधानसभा का चुनाव जीता था। लेकिन 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
Gopal Jee Thakur: राजद के अब्दुलबारी सिद्दीकी को हराकर पहुँचे थे LokSabha
लेकिन ठाकुर भाजपा के कार्यक्रमों में वे सक्रियता से लगे रहे जिसका इनाम उन्हें भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सांसद कीर्ति आजाद का टिकट काटते हुए गोपाल जी ठाकुर को लोकसभा का टिकट देकर उन्हें चुनाव लड़वाया था उन्होंने राजद के अब्दुलबारी सिद्दीकी को चुनाव हराकर वे लोकसभा पहुँचे थे।
आज ही RJD ने Darbhanga LokSabha उम्मीदवार पूर्व मंत्री ललित कुमार को बनाया था
भाजपा ने आज लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामो की घोषणा करते हुए दरभंगा लोकसभा से दूसरी बार गोपाल जी ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है। बतादें की आज ही राजद ने भी दरभंगा लोकसभा अपना उम्मीदवार की घोषणा करते हुए पूर्व मंत्री ललित कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया था। जानकर बताते है कि इस बार का लोकसभा का बड़ा ही दिलचस्प होने की संभावना जताई जा रही है।
…तो Madhubani से Ashok Kumar Yadav!
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार की सभी 40 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए। पश्चिम चंपारण से डॉ. संजय जायसवाल, पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह, मधुनबी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपालजी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से राजभूषण निषाद, महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर नित्यानंद राय, बेगूसराय गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आरके सिंह, बक्सर से मिथिलेश तिवारी, सासाराम से शिवेश राम, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह और नवादा से विवेक ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है।
You must be logged in to post a comment.