Bihar Teacher News | सर जी… दिल में होली जल रही है…शिक्षक मिलेंगे अनुपस्थित तो कटेंगे वेतन, होगी कार्रवाई…शिक्षा विभाग का यही है फरमान जहां होली पर भी रखा गया है प्रशिक्षण और प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल खुले हैं।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Bihar Teacher News | बिहार में 25 से 30 मार्च तक शिक्षकों का विशेष प्रशिक्षण
जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले कक्षा एक से पांच तक के 20 हजार शिक्षकों को होली की छुट्टी रद कर दी गई है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इन शिक्षकों को 25 से 30 मार्च तक विशेष प्रशिक्षण देने का निर्णय किया है।
होली के दिन विद्यालय आने के क्रम में शिक्षक पर हुआ गोबर से हमला.. सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के जुर्म में दोषियों पर करवाई सुनिश्चित हो.. pic.twitter.com/IzZM8UnMwu
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) March 25, 2024
Bihar Teacher News | शिक्षकों का गुस्सा सातवें आसमान पर, दिल में जल रही होली…
एससीईआरटी की ओर से जारी पत्र के अनुसार, ये सभी शिक्षक 25 मार्च से विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रशिक्षण 30 मार्च तक चलेगा।छह दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को कक्षा एक से दो और कक्षा तीन से पांच तक स्कूलों
विभाग इसी ट्रेनिंग कि बात कर रहा है, अगर ये ट्रेनिंग नहीं हुई तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रभावित होगी pic.twitter.com/xg5sfSSWG1
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) March 25, 2024
को उपलब्ध कराए गए फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (एफएलएन) कीट पढ़ाने के तरीके बताएंगे जाएंगे। यानि, यह सब ऐन होली के मौके पर होगा। इससे शिक्षकों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। हालांकि, छात्रों के लिए छुट्टी है। मगर, शिक्षकों को स्कूल आना होगा।
Bihar Teacher News | 25 मार्च अर्थात आज होली के दिन विद्यालयों में विशेष निरीक्षण
जानकारी के अनुसार, जारी आदेश के अनुसार, सभी शिक्षक स्कूल जीरो अटेंडेंस पर हाजिरी बनाकर आएंगे। शिक्षा विभाग और केके पाठक का स्पष्ट निर्देश है कि 25 मार्च अर्थात आज होली के दिन विद्यालयों में विशेष निरीक्षण होगा। और, जो भी शिक्षक अनुपस्थित होंगे, उनका एक दिन का वेतन काटा जाएगा। और अगले दिन का भी वेतन काट लिया जाएगा।
सब याद रखा जाएगा नीतीश चचा 😡 pic.twitter.com/eyKSvD42nX
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) March 25, 2024
Bihar Teacher News | शिक्षक पूछ रहे हैं मैं यहां हूं सर जी, गाड़ी-घोड़ा बंद है
ऐसे में शिक्षक पूछ रहे हैं मैं यहां हूं सर जी, गाड़ी-घोड़ा बंद है। सोमवार को स्कूली ड्यूटी के बाद मंगल को घर कैसे पहुंचूंगा। परिवार वाले क्या सोंचेंगे। आज से आपने छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू करवा दिया है। ऐसे में राजनीतिक बयान भी शिक्षक खूब दे रहे हैं।
विभाग इसी ट्रेनिंग कि बात कर रहा है, अगर ये ट्रेनिंग नहीं हुई तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रभावित होगी pic.twitter.com/xg5sfSSWG1
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) March 25, 2024
पूछ रहे हैं जब भाजपा विपक्ष में थी तो हायतौबा अब पक्ष में है तो ये सन्नाटा क्यों। ऐसे में, 19200 शिक्षक इस बार होली शायद ही सही से मना पाएं।