Criminal Shot JDU Leader In Nawada | जदयू नेता को गोली मार दी गई है। मामला नवादा से है जहां से फिर एक दहलाने वाली खबर आ रही है। दो माह के भीतर दो जदयू नेताओं पर अपराधियों ने गोली चलाई है। फिर से एकबार जदयू नेता को अपराधियों ने निशाना बनाया है। जहां गोली मार दी गई है। ताजा मामला जिले के नरहट थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की है जहां मंगलवार को अपराधियों ने जदयू नेता अयोध्या शरण को गोली मार दी।
Criminal Shot JDU Leader In Nawada | फरवरी महीनें में जदयू के जिला सचिव को अपराधियों ने बनाया था निशाना
इससे पहले, बेखौफ अपराधियों ने पिछले महीनें ही एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था जहां जदयू के जिला सचिव अर्जुन यादव को गोली मार दी गई थी। यह वारदात हिसुआ थाना इलाके के ओड़ो गांव में हुआ था वहीं, ताजा मामला ताजा मामला जिले के नरहट थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की है जहां मंगलवार को अपराधियों ने जदयू नेता अयोध्या शरण को गोली मारी है।
Criminal Shot JDU Leader In Nawada | ग्रामीणों में उबाल
जानकारी के मुताबिक फिलहाल, जदयू नेता अयोध्या शरण की हालत गंभीर बनी हुई है। अयोध्या शरण के माथे में गोली मारी गई है। इससे उनकी हालत गंभीर है। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वारदात के बाद से गांव में तनाव है। लोग उबले हुए हैं। खासकर, पुलिस के रवैये से भी लोग नाराज हैं। ग्रामीण पुलिस पर फोन नहीं उठाने को लेकर गुस्से में हैं। लोग अपराधियों से पुलिस की सांठगांठ की भी बात कह रहे। वहीं, रजौली पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोग अस्पताल के बाहर जुटे हैं।
Criminal Shot JDU Leader In Nawada | पिता और जदयू नेता अखिलेश्वर सिंह की भी हो चुकी है हत्या
ग्रामीणों ने बताया, अयोध्या शरण के पिता और जदयू के वरिष्ठ नेता अखिलेश्वर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह तीस वर्षों तक नारायणपुर ग्राम पंचायत के मुखिया रहे। साथ ही, जदयू की टिकट पर हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं। वहीं, जदयू नेता अयोध्या शरण पर यह हमला कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी गांव के ही लोगों पर हत्या की नीयत से उन्हें गोली मारने की बात सामने आई है।
Criminal Shot JDU Leader In Nawada | गोली मारने वाले शक के दायरे में
अयोध्या शरण के परिजनों का कहना है जिन लोगों ने उनके पिता अखिलेश्वर सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी थी। उसी मुकदमे के सभी आरोपी इस वारदात को भी अंजाम दिया है। उस हत्या के मुकदमा का ट्रायल नवादा न्यायालय में चल रहा है। इधर,अयोध्या शरण को नवादा सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए भेजा जा रहा है। बताया जाता है कि गवाही से रोकने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।