Muzaffarpur News | Gaighat News | हमारे साथ जब मां-बाप तो किस बात की चिंता…बेटी हो तो Vandana Kumari जैसी…जिसने गांव की पढ़ाई से जीत लिया Intermediate Arts का पूरा जहान। …लहराया दिया बेहतरी का परचम। जहां गायघाट के रहने वाले संतोष मंडल की पुत्री वंदना कुमारी ने इंटरमीडिएट आर्टस में बेहतर अंक हासिल कर पूरे इलाके और जिले का नाम रौशन कर दिया है। पिता दिल्ली में नौकरी कर अपनी बेटी वंदना को पढ़ाया। वंदना ने क्षेत्र का मान बढ़ाया यही है…समाज की बेटी वंदना…
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Gaighat News | गवर्नमेंट हाई स्कूल उन्सर की छात्रा वंदना का यूं दिखा कमाल
गायघाट प्रखंड अंतर्गत दहिला पटशर्मा निवासी संतोष मंडल की पुत्री ने इंटर आर्टस में फर्स्ट डिवीज़न से सफलता प्राप्त कर परिवार एवं समाज का नाम रौशन किया है। वंदना कुमारी ने 401 अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट आर्टस में सफलता का परचम लहराया। गवर्नमेंट हाई स्कूल उन्सर की छात्रा रही हैं।
Gaighat News | वंदना कुमारी ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरी मां और पिता का हाथ
खबर की शीर्षक यही है जहां वंदना कुमारी ने सभी विषयों में डिस्टंसन प्राप्त की है। बचपन से मेधावी रही हैं। पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं। वहीं गांव में ही रहकर पूरी पढ़ाई की तैयारी की थी। वंदना कुमारी ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरी मां और पिता का हाथ है।
Gaighat News | एक लड़की का पढ़ना पूरे परिवार के पढ़ने जैसा
इन लोगों ने पुत्र व पुत्री का बिना भेदभाव किये हम लोगों को पढ़ने का अवसर प्रदान किया। वहीं दूसरे लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एक लड़की का पढ़ना पूरे परिवार के पढ़ने जैसा है।