Darbhanga News | Biraul News | …और जब DM Rajiv Roshan और SSP Jagunath Reddy पहुंचे डिस्पैच सेंटर JK College जहां बिरौल में लोक सभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। इसको लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम राजीव रोशन व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने गुरुवार को डिस्पैच सेंटर जेके कॉलेज का निरीक्षण किया।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News| ईवीएम मशीन, पोलिंग पार्ट्री डिस्पैच, वाहन सामग्री और बहुत कुछ
जानकारी के अनुसार, निरीक्षण दौरान ईवीएम मशीन, कमिशनिग, पोलिंग पार्ट्री डिस्पैच, वाहन सामग्री को लेकर एसडीओ उमेश कुमार भारती को कई आवश्यक निर्देश दिया गया।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News| डिस्पैच स्थल जेके कॉलेज से मतदान सामग्री भेजा जाएगा
जानकारी के अनुसार, कुशेश्वरस्थान 78 विधानसभा के लिये 266 मतदान केंद्रों के लिये डिस्पैच स्थल जेके कॉलेज से मतदान सामग्री भेजा जायेगा। डीएम श्री रोशन ने मतदान के बाद ईवीएम मशीन सुरक्षित ब्रजगृह में रखी जायेगी, वह भी भवन का स्थिति का जायजा लिया। मौके पर एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
[the_ad id=”116701″]







