Madhubani News। Khajauli News। खजौली से गुजर रहे हैं तो रूकिए…होगी चेकिंग…बनें दो जगहों पर चेक पोस्ट, जहां चुनाव को लेकर खजौली में दो जगहों पर चेक पोस्ट स्थापित होने जा रहा है। जहां से गुजरने के दौरान आपकी पूरी तरह से जांच होगी। फिर आप आगे बढ़ेंगे जहां…
Madhubani News। Khajauli News। लोकसभा चुनाव की तैयारी है…
ऐसा, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी है। जहां से शराब, असामाजिक तत्वों की आवाजाही, संदेहास्पद वस्तुओं को लाने व ले जाने पर सूक्ष्म निगरानी रखी जाएगी। जहां दोनों ही चेक पोस्ट पर अलग-अलग पुलिस पदाधिकारी और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात होंगे।
Madhubani News। Khajauli News। प्रखंड के दो जगहों पर चेक पोस्ट स्थापित किया जाएगा
खजौली में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर खजौली विधानसभा अन्तर्गत प्रखंड के दो जगहों पर चेक पोस्ट स्थापित किया जाएगा। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मधुबनी की ओर से दोनों स्थल के लिए अलग-अलग पुलिस पदाधिकारी एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।
Madhubani News। Khajauli News। बीडीओ लवली कुमारी ने बताया, इनपर रहेंगी खास नजर
जानकारी अनुसार प्रखंड के फुलचनिया चौक एवं छपराढ़ी चौक पर चुनाव को स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ लवली कुमारी ने बताया कि दोनों जगहों पर जल्द चेक पोस्ट लगायी जाएगी। जहां से शराब, असामाजिक तत्वों की आवाजाही, संदेहास्पद वस्तुओं को लाने व ले जाने पर सूक्ष्म निगरानी रखी जाएगी।