Railway News । अब जनरल टिकट, रेलवे पार्किंग, खाने से लेकर जुर्माना तक सब कुछ UPI से कीजिए जहां Railway Rules General Ticket Digital Payment की शुरूआत एक अप्रैल से शुरू हो रही है। इतना ही नहीं, अगर पैसे नहीं हैं और जुर्माना लग गया है तो आप यूपीआई से पैमेंट कर जेल जाने से बच सकते हैं क्योंकि… भारतीय रेलवे यात्रियों की सहूलियत का ध्यान रखता है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Railway News। 1 April 2024 से यात्रियों के डिजिटल पेमेंट के जरिए कम समय में टिकट देने की तैयारी
इसके लिए वह कभी स्पेशल ट्रेनें चलाता है तो कभी स्टेशन पर अन्य सुविधा जहां भारतीय रेलवे यात्रियों की सहूलियत का ध्यान रखने वाला रेलवे अब 1 April 2024 से यात्रियों के डिजिटल पेमेंट के जरिए कम समय में टिकट देने की तैयारी पूरी कर ली है।
Railway News। घंटों लाइन में अब लगना नहीं पड़ेगा
जनरल टिकट के लिए घंटों लाइन में अब उन्हें लगना नहीं होगा। इसके लिए रेलवे ने डिजिटलीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब जेनरल टिकट खरीदने वाले यात्री क्य्आर कोड इस्तेमाल कर ऑनलाइन किराया भुगतान कर सकते हैं।
Railway News। स्टेशन पर खानपान, वाहनों की पार्किंग से लेकर शौचालय तक में ऑनलाइन भुगतान
इसके अलावा यात्री स्टेशन पर खानपान, वाहनों की पार्किंग से लेकर शौचालय तक में ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। बिना टिकट पकड़े जाने पर ऑनलाइन जुर्माना भर सकते हैं। इसके लिए वह कभी स्पेशल ट्रेनें चलाता है तो कभी स्टेशन पर सुविधाओं में इजाफा करता है। अभी इंडियन रेलवे डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इससे यात्रियों को फायदा मिलेगा. कैश और छुट्टे पैसे की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
Railway News। 1 अप्रैल से ऑनलाइन जुर्माना भी भर सकेंगे
इंडियन रेलवे 1 अप्रैल 2024 से खानपान से लेकर टिकट लेने, जुर्माने और पार्किंग तक सभी जगह ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू करने जा रहा है। वैसे तो रेल में सफल बिना टिकट के नहीं करनी चाहिए लेकिन यदि कोई जल्दी में काउंटर से टिकट नहीं ले पाता है और ट्रेन में या स्टेशन पर बिना टिकट के पकड़ा जाता है तो वह 1 अप्रैल से ऑनलाइन जुर्माना भर सकेगा। पास में कैश नहीं होने पर भी जेल नहीं जाना पड़ेगा। यात्री यूपीआई (UPI) के जरिए डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे।