Muzaffarpur News | Gaighat News | गायघाट की Amazing बेटी विशाखा, कमाल है…Muzaffarpur की बनीं Second Topperगायघाट की बेटी विशाखा का कमाल, 10वीं परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान पाकर अपने गायघाट समेत जिले का नाम रौशन कर दिया है।
Muzaffarpur News | Gaighat News | शिवदाहा बरैल गांव की शिक्षक विनय लाल की बेटी विशाखा…ये कमाल है
जानकारी के अनुसार, मैट्रिक की परीक्षा में मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड अन्तर्गत शिवदाहा पंचायत के शिवदाहा बरैल गांव की रहने वाली शिक्षक विनय लाल की बेटी विशाखा कुमारी ने जिले की टॉप-2 सूची में जगह बनाई है। उच्च विद्यालय महेशवाड़ा की छात्रा विशाखा को जिले में तीसरा स्थान आया है। मैट्रिक की परीक्षा में विशाखा को 478 अंक मिले हैं। 95.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उच्च विद्यालय महेशवाड़ा की छात्रा है विशाखा की पिता मध्य विद्यालय शिवदाहा में शिक्षक है।
Muzaffarpur News | Gaighat News | मैट्रिक की परीक्षा में विशाखा को 478 अंक मिले
मैट्रिक की परीक्षा में विशाखा को 478 अंक मिले हैं। 95.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। विशाखा ने गांव से लेकर प्रखंड और जिले का मान-सम्मान बढ़ाया है। विशाखा ने कहा कि वह माता-पिता के आशीष और कुशल मागदर्शन से यह मुकाम हासिल किया है।
Muzaffarpur News | Gaighat News | विशाखा ने बताया कि वह गांव में ही रहकर पढ़ाई करती है
पिता व कोचिंग शिक्षक को भी श्रेय दिया। विशाखा आगे की पढ़ाई विज्ञान संकाय से करेगी। विशाखा का सपना आइएएस बनने का है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह सिविल सेवा की तैयारी करेगी। विशाखा ने बताया कि वह गांव में ही रहकर पढ़ाई करती है। मां-पिता और भाई पढ़ाई में पूरा सहयोग करते हैं।ज़िले में दूसरा स्थान लाने पर गांव और प्रखंड के लोग विशाखा के घर पहुंचकर बधाई दी। सभी ने उज्जवल भविष्य की कामना की।
Muzaffarpur News | Gaighat News | विशाखा ने तोड़ दिए कीर्तिमान
वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय शिवदाहा के 63 के बच्चों ने मैट्रिक परीक्षा 2024 में लहराया परचम। पिछले 28 वर्ष के तमाम कीर्तिमान को पीछे छोड़ते हुए विशाखा ने 478 अंक (95.6) अंक लाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। कुल 58 छात्रों में से 28 प्रथम श्रेणी, 23 द्वितीय श्रेणी से बच्चे पास हुए।