Madhubani News | राहुल झा, बेनीपट्टी। महमदपुर में 18 लाख की 1100 फीट में बनीं PCC Road में घोटाले की छेद हो गई है, जहां महमदपुर में करीब 18 लाख की लागत से 1100 फीट में मनरेगा से बनी पीसीसी सड़क में व्यापक धांधली सामने आई है। निर्माण कार्य में प्रयोग किया जा रहा घटिया स्तर का बालू, सीमेंट और गिट्टी से लोगों में उबाल है। वहीं, पीओ ने कहा, जेई को निर्माण स्थल पर जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई होगी।
Madhubani News | बेनीपट्टी महमदपुर वार्ड 6 लदौत में नवनिर्मित सड़क की स्थिति खुद बयां कर रही हकीकत
जो तस्वीर आप देशज टाइम्स पर देख रहे हैं वह बेनीपट्टी के महमदपुर वार्ड 6 लदौत में नवनिर्मित सड़क की स्थिति खुद बयां कर रही जहां प्रयोग किया जा रहा घटिया स्तर का बालू,सीमेंट और गिट्टी से घोटाले की बदबू मार रही है।
Madhubani News | जो मन होगा वो करेंगे, हमें कौन रोकेगा, इस कहावत को चरितार्थ कर रहा पूरा सिस्टम
जो मन होगा वो करेंगे, हमें कौन रोकेगा, इस कहावत को बेनीपट्टी प्रखंड के महमदपुर पंचायत में चरितार्थ किया जा रहा है़। बावजूद विभागीय सहित प्रखंड से जिला स्तर तक के पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। ग्रामीण सड़कें गांवों के विकास और गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने में काफी अहम भूमिका निभाती हैं। लेकिन, जब निर्माण के साथ ही सड़क दरकने लगे तो क्या विकास और क्या मुख्य सड़कों से जुड़ाव !
Madhubani News | व्यापक पैमाने पर धांधली
दरअसल, प्रखंड के महमदपुर पंचायत में मनरेगा से वार्ड 6 लदौत गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है़। यह सड़क निर्माण छवि लाल के घर से बिरजू मुखिया और संतोषी मुखिया के घर से मदन पासवान के घर तक करीब 11 सौ फीट की दूरी में दो पार्ट में कराया जा रहा है़। जिसकी लागत करीब 18 लाख रुपए बतायी जा रही है़। निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर धांधली की जा रही है़।
Madhubani News | महज 24 घंटे में बहुत स्थानों पर सड़क में दरारें..उठे सवाल
सड़क निर्माण में घटिया स्तर के बालू, सीमेंट और गिट्टी सहित अन्य सामग्रियों का प्रयोग किया जा रहा है़। जिसका नतीजा है़ कि जहां जहां सड़क निर्माण पूर्ण हो गया है, महज 24 घंटे में बहुत स्थानों पर सड़क में दरारें आ गयी हैं। निर्माण के साथ ही सड़क की यह स्थिति देख स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। हालांकि, नाम न बताने के शर्त पर महिला पुरुषों ने बताया कि मैं इस संबंध में बोल भी नहीं सकता, नही तो जान पर पर आएगी।
Madhubani News | मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया
इधर, सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी और धांधली पर पीआरएस ने कहा कि कौन क्या कर सकता है़। वहीं मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जेई को जांच के लिए भेज दिया गया था। फिलहाल जेई द्वारा जांच में क्या मिला इस संबंध में कुछ जानकारी नही मिल पायी है़।