Darbhanga News। Darbhanga-Samastipur Border की Biraul SDO Umesh Kumar Bharti और Rosra SDPO Sonali Kumari की Joint patrolling हुई है जहां बड़ी खबर कुशेश्वरस्थान से है।
Darbhanga News। अति संवेदनशील दरभंगा, समस्तीपुर बोर्डर पर पैनी नजर
यहां समस्तीपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत पड़ने वाली विभिन्न बूथों और लोकतंत्र के महापर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आज गुरूवार को SDO Umesh Kumar Bharti और Rosra SDPO Sonali Kumari ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए गुरुवार को अति संवेदनशील दरभंगा और समस्तीपुर जिला के सीमावर्ती क्षेत्र की गहन जांच कर आवश्यक निर्देश दिए।
Darbhanga News। सखवा पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस बल को दिए टास्क
इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्र में सखवा पुलिस चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस बल को वाहनों की गहन जांच करने के साथ साथ असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। कहा कि इस सीमावर्ती क्षेत्र को अत्यन्त संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इसलिए चुनाव तक यहां विशेष निगरानी करने की जरूरत है।
Darbhanga News। चिगरी सिमराहा और पकाही झझरा पंचायत के विभिन्न बूथों का भौतिक सत्यापन
इस दौरान बिरौल एसडीओ उमेश कुमार भारती और कुशेश्वरस्थान के बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने चिगरी सिमराहा एवं पकाही झझरा पंचायत में विभिन्न बूथों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान बूथों पर उपलब्ध रैम्प, बिजली, शौचालय एवं पेयजल जैसे बुनियादी सुविधाओं को जांच कर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कई आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर रोसड़ा एसडीपीओ सोनाली कुमारी, बिथान प्रखंड के बीडीओ सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे।