Madhubani News। मुख्य बातें: चुनाव के इस महापर्व में अपना मत देकर करें लोकतंत्र की जड़ को मजबूत : जिला निवार्चन पदाधिकारी, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में निकाली गयी प्रभात फेरी, अधिकारियों,कर्मियों के साथ बड़ी तादाद में शामिल हुए शहर के पुरूष-महिला व युवा मतदाता
Madhubani News। डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अगुवाई में जगा लोकतंत्र का अलख
मधुबनी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व मेें शुक्रवार अहले सुबह लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य खासकर शहरी मतदाताओं के मतदाता के प्रति उदासीनता को खत्म करने एवं शत- प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर स्वीप गतिविधि के तहत वाट्सन हाई स्कूल परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी जिसमें अधिकारियों,कर्मियों सहित काफी संख्या में महिला-पुरूष, युवाओं के द्वारा हाथों में स्लोगन लिखा तख्ती लेकर ‘‘अप्पन वोट, अप्पन अधिकार, मतदान के लेल मधुबनी, तैयार।”मधुबनी ने ठाना है,मतदान प्रतिशत बढ़ाना है” “लोकतंत्र हमसे, वोट करें गर्व से” आदि नारों के साथ पूरे उत्सवी एवं उत्साह के वातावरण में भाग लिया गया।
Madhubani News। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और मिशन 70 को लेकर दिया जागरूकता का संदेश
प्रभात फेरी विद्यापति टावर से स्टेशन चौक, गंगासागर चौक, बाटा चौक होते हुए थाना मोड़ तक पहुंची। थाना मोड़ से पुनः वाट्सन विद्यालय तक पहुंचकर प्रभात फेरी का समापन हुआ।इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा मीडिया के माध्यम से बताया गया कि झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 07 मई तथा मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 मई को मतदान निर्धारित है। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा जिले का मिशन 70 को लेकर लोगों में जागरूकता के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाली गयी है।
Madhubani News। समय निकालकर मतदान करने जरूर आएं
उन्होंने कहा कि सभी लोग मतदान के महत्त्व को समझें, मतदान से लोकतंत्र की नींव को मजबूत किया जाता है। मतदान के दौरान एवं मतदान के दिन पूरी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहेगी। किसी भी मतदाता को भयभीत होने की जरूरत नहीं है, प्रशासन पूरी मुस्तैदी से भयमुक्त मतदान के प्रति संकल्पित है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा विशेषकर युवा मतदाताओं से अपील किया गया कि लोकतंत्र के महापर्व मतदान में आप अपनी भागीदारी अवश्य करें। यदि आपका मधुबनी जिला के मतदाता सूची में नाम है, और आप मधुबनी जिले से बाहर हैं, तो आप मतदान को अपने अन्य कार्यो के साथ अति आवश्यक कार्य मानते हुए समय निकालकर मतदान करने जरूर आयें तथा लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अहम भागीदारी निभाते हुए एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभायें।
Madhubani News। अपना मत देकर लोकतंत्र की जड़ को करें मजबूत
जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि चुनाव के इस महापर्व में अपना मत देकर लोकतंत्र की जड़ को मजबूत करें। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, अपर समाहर्त्ता शैलेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी, एडीएम आपदा संतोष कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,एसडीएम सदर अश्वनी कुमार, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर, एसडीसी सुजीत कुमार वर्णवाल सहित जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राएं, युवा, महिला-पुरूष एवं आम नागरिक शामिल हुए है।