Gaighat की बेटी Vishakha ने Muzaffarpur की Topper बनकर पूरे इलाके को गौरवान्वित किया है। इसको लेकर आज शुक्रवार को वह सम्मानित की गईं हैं जहां गायघाट प्रखंड के शिवदाहा पंचायत के शिवदाहा बरैल निवासी विशाखा कुमारी ने बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 478 (95.6) प्रतिशत अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिला टापर रहीं। इस उपलब्धि पर शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित कर उसे टैब देकर सम्मानित किया।
Topper Vishakha News | विशाखा के पिता विनय लाल कर्ण शिक्षक हैं
विशाखा को हिंदी में 96, अंग्रेजी में 75, गणित में 96, विज्ञान में 97, संस्कृत में 93, सामाजिक विज्ञान में 96 नंबर आया है। विशाखा के पिता विनय लाल कर्ण शिक्षक हैं। वहीं माता का देहांत हो चुका है। विशाखा की प्रारंभिक पढ़ाई ग्रामीण स्कूल से हुई। नौवीं से 10वीं की उन्होंने स्थानीय स्तर से किया। मौके पर अतिथियों ने कहा कि विशाखा बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है।
Topper Vishakha News | मेहनत को बनाया सफलता का हथियार, उज्ज्वल भविष्य की कामना
वहीं विशाखा अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता का कुशल मार्गदर्शन और अपनी मेहनत को दिया है। इस उपलब्धि पर विजय कुमार श्रीवास्तव, रीना सिंह, सेक्रेटरी अंजना चौधरी, डाॅली श्रीवास्तव, विशाखा के पिता विनय लाल कर्ण, चंद्रशेखर उपाध्याय आदि ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।