Madhubani News | झंझारपुर में JDU उम्मीदवार, वर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल को क्षेत्र में नहीं आना पड़ा भारी, खुद BJP उतरी विरोध में, फोड़े-तोड़े प्लेट, दो फाड़ दिखा NDA जहां मधुबनी के झंझारपुर लोकसभा में एनडीए से जेडीयू उमीदवार रामप्रीत मंडल का बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी विरोध। एनडीए की बैठक में आए कार्यकर्ताओं ने गुस्से में खाने का प्लेट तोड़ा।पूरा मामला झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के झंझारपुर के मोहना स्थित होटल एक निजी होटल में आयोजित था।
Madhubani News | मंच पर विराजमान थे धांकड़ जदयू और बीजेपी नेता
बैठक में जेडीयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल की जीत का मंत्र के लिए होटल के मंच पर राज्यसभा सांसद संजय झा, मंत्री मदन सहनी, मंत्री शीला मंडल, पूर्व मंत्री लक्षेश्वर राय, बाबूबरही विधायक मीना कामत, बीजेपी के खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद ,बीजेपी के राजनगर विधायक रामप्रीत पासवान, पूर्व विधान पार्षद विनोद सिंह ,बीजेपी के झंझारपुर जिलाध्यक्ष ऋषिकेश राघव, मधुबनी के बीजेपी जिलाध्यक्ष शंकर झा इत्यादि सहित बीजेपी और जेडीयू के कई प्रखंड अध्यक्ष व एनडीए के सभी घटक दलों के अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Madhubani News | नंदू मंडल के हस्तक्षेप से मामला पड़ा शांत
बैठक में लोकसभा क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से कार्यकर्ता आए हुए थे। दो बजे के आसपास एनडीए के कार्यकर्ता भोजन के लिए स्टॉल के पास पहुंचे और व्यवस्था देख आक्रोशित हो गए, जिसके बाद खाना के दर्जनों प्लेट को फर्श पर पटक दिया। इसमें प्लेट टूट गए। कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया। फिर झंझारपुर के जदयू से निवर्तमान सांसद व एनडीए के सांसद प्रत्याशी रामप्रीत मंडल के बड़े पुत्र नंदू मंडल के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
Madhubani News | नंदू मंडल के हस्तक्षेप से मामला पड़ा शांत
एनडीए की बैठक में एनडीए कार्यकर्ताओं का साफ कहना था कि रामप्रीत मंडल नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नाम पर वोट मांगा रहे हैं। खुद क्षेत्र में जनता व कार्यकर्ताओं के बीच कभी नहीं गए। इसको लेकर राज्यसभा सांसद,मंत्री, विधायक व नेताओं सभी ने अपने – अपने दलों के कार्यकर्ताओं को समझाने व रामप्रीत मंडल से जनता के गीले – शिकवे की परवाह नही करते हुए क्षेत्र में जाकर जनता का विश्वास जीतने का मंत्र देते रहे।
Madhubani News | नंदू मंडल के हस्तक्षेप से मामला पड़ा शांत
स्थानीय निजी होटल के तीसरे माले पर बने सभागार में सोमवार को एनडीए गठबंधन की एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में भाजपा और जदयू के तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की। बैठक के दौरान भाजपा और जदयू कार्यकर्ता दो खेमों में बंटे हुए दिखे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी मोदी और जय श्री राम के नारे लगाए तो वहीं जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसी दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मधेपुर निवासी देवानंद झा ने अपने संबोधन में झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के समर्थित उम्मीदवार जदयू के सांसद रामप्रीत मंडल को लेकर कह दिया कि युद्ध छिड़ चुका है अब घोड़ा नहीं बदला जाएगा।
Madhubani News | क्षेत्र में जाने और लोगों से मिलने की सलाह
राजसभा सांसद संजय झा, बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे मदन सहनी, रामप्रीत पासवान, लक्ष्मेश्वर राय, परिवहन मंत्री शीला मंडल सहित अन्य विधायकों ने लोकसभा क्षेत्र झंझारपुर के प्रत्याशी निवर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल को क्षेत्र में जाने और लोगों से मिलने की सलाह दी। अपने संबोधन के दौरान सांसद रामप्रीत मंडल ने खुद की ओर से किए गए कार्यों के अलावा प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री सहित पूर्व जल संसाधन मंत्री सह राज्य सभा सांसद संजय झा की ओर से किए गए कार्यों को गिनाया।
Madhubani News | भाजपा और जदयू कार्यकर्ता के बीच दिल से दिल मिलने जैसा कुछ भी नहीं दिखा
बैठक के दौरान भाजपा और जदयू कार्यकर्ता के बीच दिल से दिल मिलने जैसा कुछ भी नहीं दिखा। बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जय श्री राम के नारे लगाते रहे वहीं जदयू कार्यकर्ता नीतीश कुमार जिंदाबादद के नारे लगा रहे थे।