KK Pathak News | 400 + नियोजित शिक्षक फंसे, 1205 अभ्यर्थियों की डिग्री Verification में फंसी जहां, शिक्षा विभाग पूरी तरह से एक्शन में है। इसका ताजा उदाहरण यह है कि लगातार शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक एक्शन ले रहे हैं।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
KK Pathak News | शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले
शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले और बड़ा एक्शन ले रहे हैं। इसी का नतीजा यह दिख रहा है कि अब पटना में 1205 अभ्यर्थियों की डिग्री की जांच होगी। क्योंकि, पटना में सत्यापन के लिए चार सौ से अधिक नियोजित शिक्षक नहीं पहुंचे हैं।
KK Pathak News | प्रदेश के विभिन्न जिलों के हैं ये चार सौ से अधिक नियोजित शिक्षक
जानकारी के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न जिलों के ये चार सौ से अधिक नियोजित शिक्षकों के सत्यापन कार्य कराने के लिए नहीं पहुंचने से अब ऐसे शिक्षक शिक्षा विभाग और केके पाठक के सीधे रडार पर हैं जहां, इन सब की जिलावार सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही संबंधित जिलों को यह सूची भेजकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
KK Pathak News | जांच की जद में, आखिर किन कारणों से ये शिक्षक नहीं पहुंचे
बिहार में शिक्षक सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट 29 मार्च को ही जारी हो चुका है। इनमें एक लाख 39 हजार दस उत्तीर्ण हुए थे। वहीं, कक्षा छह से आठ के 23 हजार 873 शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा दी थी, जिनमें 22 हजार 941 उत्तीर्ण हुए हैं। जिलों के स्तर पर पूरे मामले की जांच होगी कि किन कारणों से ये शिक्षक नहीं पहुंचे। इसके बाद जिलों की रिपोर्ट के आधार पर विभाग आगे का निर्णय लेगा।
KK Pathak News | नियोजित शिक्षक जांच के घेरे में
जानकारी के अनुसार, सक्षमता परीक्षा के आवेदन में राज्य में 1205 नियोजित शिक्षक ऐसे मिले थे, जिनका बीटेट, सीटेट अथवा एसटेट का रौल नंबर एक से अधिक का समान था। इन सभी नियोजित शिक्षकों को जांच के घेरे में लेते हुए विभाग ने चरणबद्ध तरीके से मुख्यालय में बुलाया गया था। वहीं, जो शिक्षक पहुंचे हैं, उनके सत्यापन की रिपोर्ट संबंधित कमेटी ने विभाग को सौंप दी है।