back to top
6 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga News | दरभंगा में दिखेगा सबकुछ नया-नया, लटके तार, सड़क किनारे गिट्टी, बालू कुछ भी नहीं

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News | दरभंगा में दिखेगा सबकुछ नया-नया, लटके तार, सड़क किनारे गिट्टी, बालू कुछ भी नहीं जहां चैती छठ, चैती दुर्गापूजा, रामनवमी एवं ईद को लेकर जिला शांति समिति की हुई बैठक में DM Rajeev Roshan और SSP Jagunath Reddy ने खास निर्देश दिए हैं। जहां, दरभंगा समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में DM Rajeev Roshan और SSP Jagunath Reddy की संयुक्त अध्यक्षता में चैती छठ, रामनवमी जुलूस, ईद एवं दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

Darbhanga News | ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर हर जगह दिखेंगे खास इंतजाम

जिला शांति समिति के सम्मानित सदस्यों की ओर से त्योहार और पर्व के दौरान महत्वपूर्ण स्थलों पर चिकित्सक दालों की प्रतिनियुक्ति, झांकी का विषय-वस्तु, पोस्टर, स्लोगन इत्यादि की जांच करवाने, बिजली के लटके तारों को ठीक करवाने, शरारती तत्वों पर नजर रखने,अखाड़ा मिलान स्थल राम जानकी मंदिर, नाका नंबर-05 पर पुलिस बल की विशेष व्यवस्था रखने, नाका नंबर- 05 के सड़क की वाहनों के लिए अलग रुट की व्यवस्था करने, एक दिन पूर्व मेडिकल किट्स उपलब्ध करवाने, मब्बी से कादिराबाद तक ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने, लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक, दरभंगा टावर, नाका नंबर-05 पर नगर निगम की ओर से प्रकाश की विशेष व्यवस्था करवाने, सड़क की साफ-सफाई एवं प्रमुख स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था करवाने इत्यादि का सुझाव दिया गया।

Darbhanga News | झांकी की विषय वस्तु पर रहेंगी नजर

जिला दंडाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों को कहा कि सभी समितियां झांकी के विषय वस्तु और स्लोगन को खुद देख लें, उसमें ऐसी कोई बात न हो जिससे दूसरे की भावना को ठेस पहुंचे, यह समिति की अपनी जिम्मेवारी है। उन्होंने सिविल सर्जन को प्राथमिक उपचार के किट्स सभी समितियों को उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि किट्स में पर्याप्त मात्रा में बैंडेज, हेंडीप्लास्ट, कॉटन, डिटॉल रखे जाएं। उन्होंने फायर बिग्रेड को शांति समिति द्वारा सुझाव दिए गए स्थल दरभंगा टावर, लहेरियासराय टावर, नाका नंबर-05 एवं लोहिया चौक के समीप फायर बिग्रेड की गाड़ी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सिविल सर्जन को प्रमुख स्थलों पर मेडिकल टीम पर्याप्त दवा, बैंडेज के साथ रखने एवं चार-पांच जगहों पर एंबुलेंस को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:  DARBHANG DIG Swapna Gautam का बड़ा Operation Clean...! Samastipur Police में बड़ा फेरबदल, Darbhanga-Madhubani पुलिस महकमा भी हिला! पढ़िए पुलिस में बड़ा धमाका!

Darbhanga News | चापाकल होंगे दुरूस्त, होगी यह भी

उन्होंने पूजा समितियों को जुलूस में मादक पदार्थ का सेवन करने व्यक्ति के शामिल होने पर रोक लगाने के निर्देश दिए, साथ ही झांकी को एक समुचित ऊंचाई तक रखने को कहा ताकि बिजली के तार से कोई कठिनाई न हो सके। उन्होंने पीएचईडी को शांति समिति द्वारा सुझाव दिए गए स्थलों पर चापाकल दुरुस्त करवाने तथा नगर निगम को जुलूस के रास्ते से निर्माण सामग्री हटवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला दंडाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, दरभंगा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दरभंगा सदर एवं थाना प्रभारी को सड़क किनारे रखे गिट्टी, बालू हटवाने को कहा।

Darbhanga News | डीजे पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है, लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। झांकी में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बिजली के लटके तार को टीम बनाकर दुरुस्त करवा लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जुलूस में शराबियों को पकड़ने के लिए ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम को चैती छठ को लेकर घाटों की साफ-सफाई करवा लेने को कहा।

Darbhanga News | आपत्तिजनक पोस्टर, बैनर व स्लोगन

वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने संबोधित करते हुए कहा कि 107 के तहत बॉन्ड डाउन की कार्रवाई की जा रही है, आदर्श आचार संहिता को उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी पदाधिकारी को सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहार को त्योहार की तरह मनाया जाए, यदि कोई गलती करेगा, तो कार्रवाई होगी। डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित है। उन्होंने थाना प्रभारियों से जुलूस निकलने के एक दिन पूर्व अपने क्षेत्र की सभी झांकी की जांच कर आपत्तिजनक पोस्टर, बैनर व स्लोगन हटवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga समेत BIHAR के 19 जिलों को बड़ी सौगात! नई हेल्थ सेवा, रेफरल अस्पतालों से निजात! फ्री इलाज, एक्सपर्ट डॉक्टर, जांच की सुविधा –खुलेंगे Poly Clinic

Darbhanga News | इनकी रही गरिमामयी मौजूदगी

बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) राकेश कुमार रंजन, अनुमण्डल पदाधिकारी, दरभंगा सदर विकास कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), उप निदेशक,जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, दरभंगा सदर अमित कुमार एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। वहीं शांति समिति की ओर से श्याम किशोर प्रधान, अवधेश कुमार चौधरी, रीता सिंह, नवीन सिन्हा, मनीष जायसवाल, रियाज खान कादरी, डॉ.इकबाल हसन, सुनील राय, सुरेश कुमार शर्मा,अंकुर गुप्ता, शशि कुमार नीलू, इंद्र नारायण महतो, देवेंद्र कुमार, विष्णु कुमार ठाकुर, मो.उमर, अशोक कुमार, राम मनोहर प्रसाद, कन्हैया महतो, अमर राम, विकास चौधरी, नसीम अख्तर, डॉ. नागेंद्र कुमार ठाकुर, काशीनाथ भगत, मो.समसुल हक, विपिन कुमार राय, श्रवण कुमार भगत,अजय महतो, गंगा मंडल, प्रमोद चौधरी, अब्दुल कलाम आरजू, मो. शाहनवाज कमर, मो.नेसार आलम, जयकिशुन राउत, डॉ.सुभाष महतो, शरफे आलम तमन्ना, बलराम कुमार,रुस्तम कुरैशी, राकेश कुमार, अजय कुमार जालान, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, नवीन सिन्हा, कुशेश्वर महतो, तहसीन मुस्ताक, विष्णु चंद्र पप्पू आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga ISKCON मंदिर में घमासान! आम तोड़ने पर भीड़ का बवाल

जरूर पढ़ें

शूटआउट: घर में घुसकर अपराधियों ने बाप-बेटे को मारी गोली –मासूम बेटे की मौत

अररिया जिले के महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ककोड़वा वार्ड संख्या 9 में शुक्रवार देर रात...

Darbhanga समेत BIHAR के 19 जिलों को बड़ी सौगात! नई हेल्थ सेवा, रेफरल अस्पतालों से निजात! फ्री इलाज, एक्सपर्ट डॉक्टर, जांच की सुविधा –खुलेंगे...

दरभंगा समेत 19 जिलों को बड़ी सौगात! रेफरल अस्पतालों से निजात! फ्री इलाज, एक्सपर्ट...

Tejashwi Yadav ने कहा- बिहार के अखबार सरकार के ‘दलाल-‘चाटुकार’, कायर हैं ये…तेल मालिश करने वाले-सत्ता के चापलूस ये अखबार@देखें VIDEO

तेजस्वी यादव का बिहार के प्रिंट मीडिया पर हमला: “सरकारी विज्ञापन के लालच में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें