
Darbhanga News | Darbhanga Sadar में बीच दोपहरी बुधवार को खूनी रंजिश Repeated है जहां युवक अमित कुमार पासवान को Paswan Chowk पर डाइगर घोंपाकर हमलावर फरार है। गंभीरावस्था में अमित को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। हमलावर लगातार अमित को निशाना बना रहा है जहां….
Darbhanga News | अमित, हमलावर और हमला का कनेक्शन बहुत पुराना है।
मामला, दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के पोषण पूरा गांव के पासवान चौक का है जहां बुधवार की दोपहर फिर से उसी हमलावर ने खूनी खेल खेला है। आपसी रंजिश ने ऐसा ताना-बाना बुना कि स्व. दशरथ पासवान के पुत्र अमित कुमार पासवान को चाकू घोंप दिया। जमकर हुई चाकूबाजी की इस वारदात में युवक अमित बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। वैसे, अमित, हमलावर और हमला का कनेक्शन बहुत पुराना है।
Darbhanga News | थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह एक्शन में, पहली बार नहीं है अमित पर यह हमला
तत्काल पहुंची सदर थाना की पुलिस और थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह, पुलिस अपर निरीक्षक पंचम कुमार, एसआई नागेश्वर पासवान, चौकीदार बैजनाथ कुमार पासवान उर्फ बैजू समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने अमित को सीधे डीएमसीएच में ले जाकर भर्ती कराया है जहां अमित का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि अमित पर कोई पहली बार चाकू से हमला नहीं हुआ है। इससे पहले भी उसपर हमले हो चुके हैं जहां…
Darbhanga News | डीएमसीएच में भर्ती है अमित
जानकारी के अनुसार, बुधवार को पासवान चौक पर दोपहर आपसी रंजिश में अमित कुमार पासवान को चाकू मार कर जख्मी कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत सदर थाना को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह, पुलिस अपर निरीक्षक पंचम कुमार, एसआई नागेश्वर पासवान, चौकीदार बैजनाथ कुमार पासवान उर्फ बैजू समेत कई पुलिसकर्मी पहुंचकर जख्मी अमित कुमार पासवान को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा।
Darbhanga News | हमलावर की हो चुकी है पहचान
हालांकि, जब तक पुलिस पहुंचती तब तक चाकू मारने वाला वहां से फरार हो चुका था। हमलावर की पहचान अभिषेक कुमार पासवान के रूप में हो रही है जिसके बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि पासवान चौक पर बुधवार की दोपहर पोषण पुरा निवासी अरुण पासवान के पुत्र अभिषेक कुमार पासवान उर्फ जुगनू पासवान ने अमित कुमार पासवान पर हमला करते हुए चाकू से हमलाकर भाग निकला है।
Darbhanga News | इससे पहले भी 2019 में अमित पर हो चुका है हमला, हमलावर भी यही था
इससे पहले भी 2019 में अभिषेक कुमार पासवान उर्फ जुगनू पासवान ने अमित कुमार को चाकू से घायल कर दिया था। इस मामले में कई माह वह जेल में भी रहा था। अभिषेक कुमार पासवान नशे का आदी बताया जा रहा है जो कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
Darbhanga News | थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया
वहीं, थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि अभिषेक कुमार ने चाकू मारकर घायल कर दिया है। अमित पासवान का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। वहीं अभिषेक कुमार पासवान उर्फ जुगनू पासवान को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है।