Muzaffarpur Jewelry Shop Loot: Muzaffarpur News: ग्राहक बनकर आए लूटेरों ने ज्वलेरी दुकान से लूटे 50 लाख के जेवर
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के टुनकी साह होमियो पैथिक कालेज के समीप संचालित कोलकता ज्वेलरी दुकान से बुधवार को तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब 50 लाख रुपये के जेवर लूट लिये। बताया जाता है कि अपराधी ग्राहक बनकर आए थे। घटन के बाद पूरे इलाके में दहशत है। घटना सदर थाना क्षेत्र के RBTS होम्योपैथिक कॉलेज के निकट कोलकाता ज्वेलरी की है, जहां बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने इस बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है |
ज्वेलरी दुकानदार विनोद साह ने बताया कि एक व्यक्ति ज्वेलरी देखने के बहाने अंदर घुसा, फिर उसके बाद दो अन्य युवक उसके साथ दुकान में घुसा, दोनों के पास हथियार थे दोनों ने हथियार दिखाकर दुकान में रखे लाखों के आभूषण लूट लिए |
बदमाशों ने करीब 50 लाख के आभूषण लूट लिए हैं | आभूषण लूटने के बाद तीनों बदमाश अपाचे बाइक से फरार हो गए | इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और फिर पुलिस मौके पर पहुंची |
इस घटना के बाद मौक़े पर कई थानों की पुलिस के साथ साथ नगर एएसपी पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। वही लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।