Muzaffarpur News| Gaighat News | गायघाट थानाध्यक्ष के खिलाफ बड़ी गोलबंदी…शिकायत जाएगी ऊपर तक, महिला-बच्चों की पिटाई पड़ेगा महंगा, पीड़ित परिवार का अल्टीमेटम…बेमियादी अनशन यही है गायघाट प्रखंड के मैठी का फिलहाल जहां पुलिस का दमनात्मक चेहरा अब लोगों के बर्दाश्त के बाहर हो गया है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Muzaffarpur News| Gaighat News | पुलिस ने जिस तरीके से महिलाओं और बच्चियों को पीटा है
पुलिस ने जिस तरीके से महिलाओं और बच्चियों को पीटा है। लोगों के साथ मारपीट की है, यह पुलिस के दोहरे चरित्र की सीधी तस्वीर है जो अभी-अभी विरोध के स्वर में फूट पड़ा है। लोग स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ गोलबंद हो गए हैं।
Muzaffarpur News| Gaighat News | गायघाट थानाध्यक्ष पुरषोत्तम यादव पर कई गंभीर आरोप
वहीं, गायघाट थानाध्यक्ष पुरषोत्तम यादव पर कई गंभीर आरोप जड़े हैं। हालांकि, थानाध्यक्ष श्री यादव ने पूरे मामले में जांच की बात कही है लेकिन लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। सभी, अब थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग के साथ जिद पर अड़ें हैं।
Muzaffarpur News| Gaighat News | लोगों का फूट रहा गुस्सा
जानकारी के अनुसार, सोमवार को इसी पुलिस की ओर से प्रताड़ित परिवार ने आज विरोध में उतरकर थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर सीधा सवाल खड़ा कर दिया है। वहीं, प्रशासनिक कार्रवाई के लिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष रानी सिंह के साथ मिलकर विरोध जताया है। वहीं, उपाध्यक्ष रानी सिंह ने थानाध्यक्ष पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें गायघाट थाना प्रभारी पुरषोत्तम यादव को भ्रष्ट और तानाशाह पदाधिकारी बता दिया।
Muzaffarpur News| Gaighat News | पुलिस के आतंक से निर्दोष लोग गांव छोड़कर फरार
अब यह मामला काफी तूल पकड़ चुका है, जहां मेठी ग्राम में पुलिस की बर्बरता की बात हर जुबां पर है, जहां जिस तरीके से पुलिस ने महिलाओं और बच्चियों से मारपीट की है, यह काफी निंदनीय है। पुलिस के आतंक से निर्दोष लोग गांव छोड़कर फरार हैं।
Muzaffarpur News| Gaighat News | मामला होली के दिन के आपसी विवाद का है
जानकारी के अनुसार, मामला होली के दिन के आपसी विवाद का है। इस विवाद में लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी के दमनात्मक रवैया से मामला और बिगड़ गया। आम जनों में इसको लेकर काफी आक्रोश है। लोग, पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर इस घटना पर प्रशासन ने संज्ञान नही लिया तो मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रशासनिक वरीय अधिकारियों एसपी, डीएम और चुनाव आयोग के पदाधिकारी से मिलकर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग करेंगे। इधर न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित परिवार अब आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की है।
Muzaffarpur News| Gaighat News | थानेदार पुरषोत्तम यादव ने बताया
वहीं, थानेदार पुरषोत्तम यादव ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है। निष्पक्ष जांच के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारियों को जवाबदेही सौंपी गई है। वहीं, आज पीड़ित परिवार से मिलने वाले अन्य नेताओं में सरवन जी मुखिया, खदेरन मुखिया जी, करनी सेना के युवाभाई लोग, गायघाट के युवा भाई समेत दर्जनों लोग पहुंचे थे।