Darbhanga News | दरभंगा में अब Dial-112 की बाइक सेवा लीजिए…जी हां,SSP Jagunath Reddy ने आज बीस मोटरसाइकिल को green signal देते हुए त्वरित और आपात मौकों पर सेवा करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। जहां,Darbhanga Police अब आपके और करीब आ गई है…
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy की दरभंगा में डायल-112 की नई शुरूआत
जानकारी के अनुसार, आज सोमवार को SSP Jagunath Reddy ने डायल-112 (20 मोटरसाइकिल) को हरी झंडी दिखाकर पुलिस केंद्र से रवाना किया। SSP Jagunath Reddy के नेतृत्व में आज पुलिस मुख्यालय से प्राप्त डायल-112 (ERSS) की 20 मोटरसाइकिल प्रत्येक वाहन पर सभी संसाधनों एवं किटो के साथ 02 पुलिस कर्मियों को पुलिस केंद्र,दरभंगा से रवाना किया गया।
Darbhanga News | जहां डायल-112 की बड़ी गाड़ी पहुंचने में सक्षम नहीं वहां बाइक सेवा….दरभंगावासियों की बड़ी सहूलियत
इससे तय हो गया है कि अब किसी भी तरह की आपात स्थिति में त्वरित रूप से दरभंगा के आम जनता और नागरिकों को ससमय मदद पहुंचेगा। उनकी जरूरतों को पूरा करने में यह सहायक होगा। किसी भी क्षेत्र जहां डायल-112 की बड़ी गाड़ी पहुंचने में सक्षम नहीं हो पाती थी वहां अब डायल-112 की मोटरसाइकिल सेवा पहुंचकर आवश्यक मदद पहुंचाएगी। इस अवसर पर सिटी एसएपी शुभम आर्य, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अमित कुमार समेत पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।