Bihar News | Patna Mahavir Temple में Ram Navami पर आरती के दौरान फूल की सजावट में लगी आग जहां रामनवमी के अवसर पर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल, मंदिर के गर्भगृह के पास दोपहर आरती के दौरान हजारों भक्तों की उपस्थिति में आग लग गयी। लेकिन तत्परता दिखाते हुए वहां उपस्थित लोगों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया।
Bihar News | ध्वज पूजन करने के बाद
जानकारी के मुताबिक ध्वज पूजन करने के बाद महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल और हजारों की संख्या में मौजूद भक्तों के बीच बजरंगबली की आरती उतारी जा रही थी। इसी दौरान गर्भ गृह के पास सजाए गये फूलों में आग लग गई। आग लगने से थोड़ी देर के लिए लोग घबरा गये लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही आग को बुझा दिया।
Bihar News | भक्तों की भीड़…आग पर काबू…
जानकारी के अनुसार दोपहर में मंदिर प्रांगण में आरती हो रही थी। इसी दौरान गर्भ गृह के बाहर लगी फूलों की सजावट में आग लग गई। हालांकि समय रहते इस पर काबू पा लिया गया। मंदिर में जब आग लगी उस दौरान मंदिर में दो सौ से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद थे।