Madhubani News| Bisfi News | 31 DJ Sound Seized हो गया है जहां बिस्फी, पतौना, औंसी में एक्शन दिखा है। बिस्फी, पतौना औंसी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 31 डीजे साउंड (31 DJ sounds seized in Madhubani’s Bisfi) जब्त किया है।
Madhubani News| Bisfi News | राम नवमी और चैती दुर्गापूजा पर बड़ा एक्शन
बिस्फी से देशज टाइम्स मधुबनी की रिपोर्ट के अनुसार, बिस्फी थाना, पतौना थाना तथा औंसी थाना पुलिस ने रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर डीजे साउंड जब्त करने की बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई है।
Madhubani News| Bisfi News | बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, पतौना थानाध्यक्ष राजकिशोर,औंसी थानाध्यक्ष विकास कुमार की ताबड़तोड़ रेड
बिस्फी थानाध्यक्ष सह पुनि अविनाश कुमार एवं पतौना थानाध्यक्ष राजकिशोर तथा औंसी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 31 डीजे साउंड जप्त किया। इसमें 15 बिस्फी ,15 पतौना व 1डीजे साउंड औंसी थाना ने जब्त किया है। इस बाबत पूछे जाने पर बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि रामनवमी पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से डीजे साउंड जप्त किया गया है।
Madhubani News| Bisfi News | मकसद…सिर्फ शांति
ताकि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और लोगों को ध्वनि प्रदूषण से मुक्त मिले। पर्व त्यौहार के दौरान किसी भी तरह की सूचना पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। उन्होंने सौहार्दपूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाने की अपील लोगों से की है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है।